Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चों के ताऊ जी ताऊ जी...कहने पर भड़के प्रधानाध्यायक, कर दी पिटाई, अभिभावकों ने स्कूल में बुलाई पुलिस

    Updated: Wed, 01 May 2024 11:46 AM (IST)

    बच्चों के ताऊ कहने पर प्रधानाध्यायक आग बबूला हो गए। बच्चों के साथ मारपीट कर भी कर डाली। जिसकी शिकायत बच्चों ने अपने स्वजन से की। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा। पुलिस प्रधानाध्यापक को कोतवाली ले गई। बीईओ ने इस प्रकरण की विद्यालय में पहुंचकर जांच की और विभागीय अधिकारियों काे अवगत कराया। बाद में इस मामले में समझाैता हो गया।

    Hero Image
    बच्चों की पिटाई के बाद अभिभावकों ने बुला ली पुलिस। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बड़ौत। छुट्टी के बाद गली से गुजर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों ने ताऊ जी ताऊ जी क्या कर दिया, इस पर प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए।

    इसी बात पर विद्यालय में दो बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय में पुलिस को बुला दिया। 

    घर जा रहे थे बच्चे

    अलावलपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय है। सोमवार को छुट्टी के बाद प्रभारी प्रधानाध्यायक अपनी घर जा रहे थे। उसी दौरान अपने घर के बाहर खेल रहे विद्यालय के दो बच्चों ने उन्हें ताऊ जी ताऊ जी कह दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक तो उस समय चले गए, लेकिन मंगलवार को जैसे ही कक्षा पांच में पढ़ने वाले दोनों बच्चे स्कूल में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावकों ने की शिकायत

    अभिभावकों का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद बच्चे घर पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी दी। अभिभावक विद्यालय में पहुंचे और प्रभारी प्रधानाध्यापक से जानकारी लेने के बाद पुलिस को फोन कर स्कूल में बुलाया। जानकारी लेने के बाद पुलिस प्रधानाध्यापक को कोतवाली में ले गई। गांव के लोग भी कोतवाली में पहुंचे।

    ये भी पढ़ेंः Leopard Attack: सुबह टहलने निकले थे लोग, तभी सड़क किनारे झाड़ियों से निकला तेंदुआ और...हमले में तीन घायल, इलाके में दहशत

    ये भी पढ़ेंः Molestation With National Wrestler: नाबालिग राष्ट्रीय पहलवान से छेड़छाड़, गाड़ी से खींचने और फायरिंग का आरोप

    दोनों के बीच हुआ समझौता

    बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कक्षा पांच में पढ़ने वाले दो बच्चों को धमका दिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने अभिभावकों काे दी, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।

    इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। यह जानकारी में आया है कि जब प्रभारी प्रधानाध्यापक घर जा रहे थे तो दो बच्चों ने उन्हें ताऊ जी कह दिया था। उन्होंने भी विद्यालय में जाकर प्रकरण की जांच की है।