Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर मिला चैलेंज, 10वीं के छात्र ने 15 कुंतल वजनी ट्रैक्टर दांतों से 100 मीटर खींचा

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:17 PM (IST)

    बागपत के एक 16 साल के पहलवान ने इंस्टाग्राम पर मिले चैलेंज को पूरा करते हुए अपने दांतों से ट्रैक्टर को खींचा। हनी गुर्जर नाम का यह किशोर गाजियाबाद में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा है। उसे गाजियाबाद के एक मित्र ने यह चैलेंज दिया था। हनी के पिता भी कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने दिल्ली केसरी व जम्मू केसरी जैसे खिताब अपने नाम किए हैं।

    Hero Image
    गढ़ी कलंजरी गांव में दांतों से ट्रैक्टर खींचता छात्र l

    संवाद सूत्र, जागरण l चांदीनगर (बागपत) इंटरनेट मीडिया पर चैलेंज देने का चलन नामचीन हस्तियों से लेकर युवा वर्ग में भी काफी देखने को मिल रहा है। कुछ चैलेंज यानी चुनौतियां कई बार लोगों को मुसीबत में भी डाल देती हैं। हालांकि 16 साल के एक किशोर पहलवान ने ऐसी चुनौती पार कर की है कि लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। किशोर ने अपने दांतों से 15 कुंतल वजनी ट्रैक्टर 100 मीटर तक खींचने का कारनामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर कुश्ती खिलाड़ी है और गाजियाबाद में खेल का प्रशिक्षण ले रहा है। गांव गढ़ी कलंजरी का 16 वर्षीय हनी गुर्जर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है।

    एक मित्र ने चैलेंज दिया कि दांतों से ट्रैक्टर खींचना है

    उसने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर गाजियाबाद के एक मित्र ने चैलेंज दिया कि दांतों से ट्रैक्टर खींचना है। उसने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में हिंडन नदी के पास ट्रैक्टर में रस्सा बांधकर उसे अपने दांतों से 100 मीटर तक खींचा। वहीं, इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें हनी के साथी उसमें जोश भर रहे हैं। साथी उसे पीछे की तरफ ट्रैक्टर खींचने के लिए भी प्रेरित करते दिख रहे हैं।

    पिता अजीत भी कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं

    हनी ने बताया कि उसके पिता अजीत भी कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं। वे दिल्ली केसरी व जम्मू केसरी जैसे खिताब अपने नाम कर चुके हैं। हनी भी कुश्ती खिलाड़ी है और महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में प्रशिक्षण लेता है। उसने स्थानीय कई दंगल जीते हैं।

    ये भी पढ़ेंः पति ने कहा- 'अब सपना से कोई मतलब नहीं', सीसीटीवी में दिखा होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक

    हनी का कहना है कि वह अगली बार फार्च्यूनर कार खींचेगा जिसका वजन 21 कुंतल है। हनी ने बताया कि वह घर का खाना ही खाता है। दूध-घी, पनीर, दाल, चावल, ड्राईफ्रूट जो एक पहलवान के लिए जरूरी डाइट है उसे अपनाता है।

    ये भी पढ़ेंः हमें कोई मिलने नहीं देता... पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग फंदा लगाकर की आत्महत्या; युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट