Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी... SP सूरज कुमार राय की नजर यूपी पुलिस के HCP पर पड़ी तो फौरन दिया इनाम

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:49 PM (IST)

    बागपत में एसपी सूरज कुमार राय ने एचसीपी राजेंद्र सिंह को उनकी शानदार मूंछों के लिए एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया। राजेंद्र सिंह यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की तरह मूंछें रख रहे हैं। एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान राजेंद्र सिंह की मूंछों की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया। पहले पुलिस विभाग में मूंछें रखने पर भत्ता मिलता था।

    Hero Image
    पुलिस लाइन में एचसीपी राजेंद्र सिंह को अच्छी मूंछें रखने पर सम्मानित करते एसपी सूरज कुमार राय. सौ. पुलिस विभाग

    जागरण संवाददाता, बागपत। मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी कहावत को चरितार्थ करने पर एसपी सूरज कुमार राय ने एचसीपी (सशस्त्र पुलिस) राजेंद्र सिंह को एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।

    यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की तर्ज पर जनपद में कई पुलिसकर्मी मूछें रख रहे हैं। शुक्रवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान एसपी की नजर एचसीपी राजेंद्र सिंह की मूंछ पर गई। उन्होंने मूंछ का उचित रख−रखाव करने पर राजेंद्र सिंह को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पुलिस विभाग में पहले मूंछें रखने पर पुलिसकर्मियों को भत्ता मिलता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण कर दिए निर्देश

    एसपी ने परेड उपरांत डायल-112, परिवहन शाखा, स्वान दल, क्वार्टर गार्ड, दंगा नियंत्रण उपकरण, फायर सर्विंस, कर्मचारी बैरक, मैस, जलपान कैंटीन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    डीएम व एसपी ने अपराध नियंत्रण पर दिया जोर

    बागपत डीएम अस्मिता लाल व एसपी सूरज कुमार राय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज अपराधों, अभियोजन की स्थिति, लंबित मामलों की प्रगति एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

    जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधों की रोकथाम हेतु ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिला सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तथा अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने पर बल दिया। एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमे व अन्य धाराओं में जो मुकदमे लंबित हैं उन पर तत्काल कार्रवाई कराई जाए। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत गश्त, सूचना तंत्र को सक्रिय करने तथा जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने के प्रयास किए जाएं।

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: बुलडोजर से ध्वस्त हुई दून अस्पताल की अवैध मजार, सीएम पोर्टल पर आई शिकायत के बाद कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः सियाज कार की तलाशी में पुलिस को मिला कुछ ऐसा, फौरन गिरफ्तार किया युवक, पहचान हुई तो निकला 'बड़ा खिलाड़ी'