Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले को नए साल में मिलने जा रहा है स्मार्ट टाउनशिप का तोहफा, मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 11:48 AM (IST)

    बागपत जिले को नए साल पर पहली स्मार्ट टाउनशिप मिल जाएगी। इस स्मार्ट टाउनशिप को विकसित कराने का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके लिए काफी जमीन खरीदी जा चु ...और पढ़ें

    Hero Image

    बागपत को नए साल में मिलेगी स्मार्ट टाउनशिप

    जागरण संवाददाता, बागपत। जिले को नए साल पर पहली स्मार्ट टाउनशिप मिल जाएगी। विकास प्राधिकरण ने अग्रवाल मंडी टटीरी में इस स्मार्ट टाउनशिप विकसित कराने का कार्य तेज कर दिया है। काफी जमीन खरीदी जा चुकी है।

    किसानों से बाकी जमीन की रजिस्ट्री जल्द कराई जाएगी। यह स्मार्ट टाउनशिप तीन हाईवे और एक रेल मार्ग का संगम होगी। यानी किसी भी दिशा में जाने के लिए आपको स्मार्ट टाउनशिप से परिवहन सुविधा मिलेगी। वर्ष 1997 में बागपत जिला बना लेकिन 28 साल के सफर में लोगों का अच्छी आवासीय टाउनशिप बड़ा सपना रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू

    मगर अब बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने लोगों का यह सपना पूरा करने को अग्रवाल मंडी टटीरी में स्मार्ट टाउनशिप के लिए 5.262 हेक्टेयर जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    अब चार किसानों से 0.1435 हेक्टेयर भूमि 1.80 करोड़ रुपये में क्रय कर ली गई। अब तक कुल 15 किसानों से 0.8610 हेक्टेयर भूमि की खरीद की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बाकी किसानों से की जमीन की रजिस्ट्री जल्द होगी।

    गुरुवार को डीएम अस्मिता लाल ने भी विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर स्मार्ट टाउनशिप विकसित कराने का काम तेजी से कराने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि शेष भूमि क्रय, बैनामा, डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट और सहमति प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरी करें जिससे परियोजना का अगला चरण बिना देरी के आगे बढ़े।

    बताते चलें कि प्रस्तावित स्मार्ट टाउनशिप से दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे, मेरठ बागपत नेशनल हाईवे और दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग की सीधी कनेक्टिविटी होगी।

    ऐसी होगी स्मार्ट टाउनशिप

    स्मार्ट टाउनशिप में डिजिटल तकनीक का उपयोग कर शहरी जीवन को बेहतर बनाया जाएगा है। इसमें पर्याप्त पानी एवं बिजली आपूर्ति, कुशल सार्वजनिक परिवहन, सुरक्षित वातावरण जैसी कई सुविधा शामिल हैं। स्मार्ट ग्रिड एवं ऊर्जा संरक्षण तकनीक की उपलब्धता, बेहतर स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और बेहतर सड़कों, भवनों व अन्य बुनियादी ढांचा मिलेगा।

    कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन, बेहतर पार्किंग, उच्च गति वाला इंटरनेट और सार्वजनिक वाई-फाई, सूचना और संचार तकनीक व इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपयोग की सुविधा होगी।

    यह भी पढ़ें- फैमिली ID से मिलेंगी पेंशन जैसी कई सरकारी सुविधाएं, अगर अब तक नहीं बनवाई तो इन तरीकों से घर बैठे बनवाएं