Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मुमकिन है? 16 साल के लड़के ने दांतों से खींच डाला 1500 किलो का ट्रैक्टर, Video देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    बागपत के 16 वर्षीय पहलवान हनी गुर्जर ने इंस्टाग्राम पर मिले चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने दांतों से 15 कुंतल वजनी ट्रैक्टर खींचकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। गढ़ी कलंजरी गांव के इस किशोर ने हिंडन नदी के पास ग्रामीणों के सामने यह कारनामा किया। उसके पिता अजीत पहलवान भी जाने-माने कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं। हनी महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में कुश्ती का प्रशिक्षण लेता है।

    Hero Image
    गढ़ी कलंजरी गांव में दांतो से ट्रेक्टर खींचता छात्र

    संवाद सूत्र, चांदीनगर (बागपत)। इंटरनेट मीडिया पर चैलेंज देने का चलन नामचीन हस्तियों से लेकर युवा वर्ग में भी काफी देखने को मिल रहा है। कुछ चैलेंज यानी चुनौतियां कई बार लोगों को मुसीबत में भी डाल देती हैं। हालांकि 16 साल के एक किशोर पहलवान ने ऐसी चुनौती पार की कि लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। किशोर ने अपने दांतों से 15 कुंतल वजनी ट्रैक्टर खींचने का कारनामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ी कलंजरी गांव का 16 वर्षीय हनी गुर्जर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है। उसने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर गाजियाबाद के एक मित्र ने चैलेंज दिया कि दांतों से ट्रैक्टर खींचना है। उसने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में हिंडन नदी के पास ट्रैक्टर में रस्सा बांधकर उसे अपने दांतों से 100 मीटर तक खींचा।

    वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    वहीं, इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें हनी के साथी उसमें जोश भर रहे हैं। साथी उसे पीछे की तरफ ट्रैक्टर खींचने के लिए भी प्रेरित करते दिख रहे हैं। हनी ने बताया कि उसके पिता अजीत पहलवान भी कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं। वे दिल्ली केसरी व जम्मू केसरी जैसे खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

    हनी भी कुश्ती खिलाड़ी है और महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में प्रशिक्षण लेता है। उसने स्थानीय कई दंगल जीते हैं। हनी का कहना है कि वह अगली बार फार्च्यूनर खींचेगा जिसका वजन 21 कुंतल है। हनी ने बताया कि वह घर का देसी खाना ही खाता है। दूध-घी, पनीर, दाल, चावल, ड्राईफ्रूट जो एक पहलवान के लिए जरूरी डाइट है उसे अपनाता है।

    ये भी पढ़ें - 

    Rakt Swabhiman Sammelan: 'हम सब एक हैं, इतिहास पर अंगुली उठाने वालों का काटना होगा हाथ'; क्षत्रियों ने दिखाई ताकत