Bijli Chori: बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए सात चोर, 10 बकाएदारों के कनेक्शन कटे
बागपत के बड़ौत में बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ गुरुवार को ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। शहर के शांति नगर पट्टी चौधरान और छपरौली रोड सहित कई मुहल्लों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ में आईं। 10 बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

संवाद सहयोगी, बड़ौत। बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ गुरुवार को ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। शहर के शांति नगर, पट्टी चौधरान और छपरौली रोड सहित कई मुहल्लों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ में आईं। 10 बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नितिन जायसवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिजली चोरी करते हुए सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, लंबे समय से बकाया बिल जमा न करने वाले 10 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी या भुगतान में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छापेमारी में मुख्य शिकायत केंद्र के अवर अभियंता समय सिंह, विजिलेंस जेई मुन्ना लाल, एसडीओ टेस्ट एसडी शर्मा, मीटर टेस्ट जेई सुरेशपाल, टीजी-2 अतुल श्रीवास्तव शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।