Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: सरकारी राशन से जुड़ा बड़ा खेल आ गया सामने, 800 कार्ड हो गए कैंसिल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:51 PM (IST)

    बागपत में डुप्लीकेट आधार कार्ड का इस्तेमाल कर दूसरे राज्यों में राशन लेने वाले 800 लोगों के कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। ई-केवाईसी से इस घोटाले का पता चला। जिला पूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन कार्डों को निरस्त किया। पहले भी मृतकों और आयकरदाताओं के नाम पर राशन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। पात्र लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं।

    Hero Image
    दूसरे राज्यों से भी 800 कार्डधारक ले रहे थे सरकारी राशन

    जागरण संवाददाता, बागपत। डुप्लीकेट आधार कार्ड का प्रयोग करते हुए 800 कार्डधारक दूसरे प्रांतों में भी राशन ले रहे थे। इसका पता ई-केवाईसी से चला है। जिला पूर्ति विभाग की टीम ने ऐसे कार्डों का सत्यापन किया। उसके बाद कार्ड निरस्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पात्र लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके कार्ड नहीं बन रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी कार्डधारक हैं, जो जनपद के अलावा दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रांतों में भी राशन ले रहे हैं। इसका पता उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी के रिकार्ड से चला है।

    शासन से 800 कार्डधारकों की सूची प्राप्त होने पर जिला पूर्ति विभाग की टीम ने सत्यापन किया। इसके उपरांत राशन कार्ड निरस्त किए गए। बता दें कि करीब तीन माह पहले मृतकों के नाम पर राशन लेने वालों की पोल खुली थी, अधिकारियों ने हजारों कार्ड कैंसिल किए गए थे।

    इससे पहले आयकरदाता यानी अमीर लोग राशन प्राप्त करते मिले थे, तब उनके राशन कार्ड निरस्त किए गए थे। करीब 2,500 अमीरों ने खुद ही तहसील या जिला पूर्ति कार्यालय में पहुंचकर कार्ड सरेंडर किया था। इस तरह अपात्र लोग सरकारी सिस्टम की आंखों में धूल झोंककर राशन प्राप्त करते रहे है।

    ऐसे होता है राशन का वितरण

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की 376 दुकानों पर 2,06,431 कार्ड धारकों को प्रति माह निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण होता है। पात्र गृहस्थी कार्ड के प्रति यूनिट पर पांच किग्रा. खाद्यान्न (3 किग्रा.चावल व 2 किग्रा. गेहूं) तथा अंत्योदय कार्डधारक को 35 किग्रा खाद्यान्न (21 किग्रा चावल व 14 किग्रा गेहूं) मिलता है।

    डुप्लीकेट आधार कार्ड का प्रयोग करते हुए 800 कार्ड धारक दूसरे प्रांतों में भी राशन प्राप्त कर रहे थे। शासन से सूची प्राप्त होने पर कार्डों का सत्यापन कराया गया। उसके बाद कार्ड निरस्त किए गए। पात्र परिवारों के राशन कार्ड लगातार बनाए जा रहे हैं। - अनूप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी बागपत।