Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'दुल्हन ही दहेज है' कहते हुए सीआईएसएफ इंस्पेक्टर ने फाड़ा 15 लाख का चेक

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 02:34 PM (IST)

    वधू पक्ष ने 15 लाख रुपये का चेक सौंपा, नितिन ने यह कहते हुए चेक फाड़ दिया कि वह दहेज को दानव मानते हैं। ...और पढ़ें

    'दुल्हन ही दहेज है' कहते हुए सीआईएसएफ इंस्पेक्टर ने फाड़ा 15 लाख का चेक

    बागपत (जागरण संवाददाता)। दहेज के लिए जहां बहुओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है, वहीं एक युवक ने दहेज के खिलाफ मिसाल पेश करते हुए दुल्हन को ही दहेज बताया और रोका में वधू पक्ष द्वारा दिया गया 15 लाख का चेक फाड़ दिया। दहेज को दानव बताने वाले युवक नितिन की सभी सराहना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुराना गांव निवासी नितिन तोमर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती ओडिशा में है। नितिन की शादी सोमवार को शामली जिले के ढिंढावली गांव में सतवीर बालियान की पुत्री विशु बालियान से है। रविवार को वधू पक्ष के लोग टेवा लेकर वर को रोकने की रस्म अदा करने गुराना पहुंचे।

    इस दौरान वधू पक्ष ने 15 लाख रुपये का चेक सौंपा। नितिन ने यह कहते हुए चेक फाड़ दिया कि वह दहेज को दानव मानते हैं। वह बिना दहेज के ही शादी करेंगे। दूल्हे के पिता दिनेश तोमर ने कहा कि वह बेटे के फैसले की कद्र करते हैं।

    यह भी पढ़ें: मंत्रियों तक के नाम सूची से गायब, लोगों से मतदान की अपील बेईमानी: अखिलेश यादव

    छोटे भाई ने भी लिया संकल्प: नितिन के छोटे भाई हनी तोमर ने भी संकल्प लिया है कि वह भी अपनी शादी में दहेज नहीं लेगा। नितिन तोमर अपने तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके पिता दिनेश तोमर खेतीबाड़ी के अलावा ऑटोमोबाइल मैकेनिक भी हैं।सोमवार यानी आज नितिन तोमर बरात लेकर ढिंढावली जाएंगे। शादी में भी बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। शराब पीने वालों को शादी से दूर रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: फरियादी युवती पर आ गया डीएम का दिल तो बनाया जीवन संगिनी