Murder in Baghpat : बड़ौत क्षेत्र में ग्रामीण की हत्या से सनसनी, श्मशान घाट के पास मिला शव
Baghpat News बागपत के लौहड्डा गांव में एक ग्रामीण का शव श्मशान घाट के पास मिला। उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे। स्वजन का आरोप है कि गांव के ही दो युवक उसे बुलाकर ले गए थे जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। लौहड्डा गांव के श्मशान घाट के पास एक ग्रामीण का शव पड़ा मिला है। उसके शरीर पर पिटाई के निशान है। पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लौहड्डा गांव में सोमवार की रात 45 वर्षीय बल्लू उर्फ रविंद्र पुत्र शिवचरण को गांव के ही दो युवक बुलाकर ले गए थे। रात भर बल्लू घर नहीं लौटा। स्वजन ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका।
उधर, मंगलवार को लोगों ने उसके शव को श्मशान घाट के पास उपेंद्र के खेत में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी बल्लू के घर और पुलिस को दी, जिसके बाद स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
बल्लू के शरीर पर पिटाई के निशान थे। बल्लू के स्वजन ने घर से बुलाकर ले जाने वाले युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल का कहना है कि संभवत शराब के नशे में दोनों ने बल्लू को मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
महिला और युवक ने निगला जहर
जागरण संवाददाता, बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैथला में 30 वर्षीय महिला और निवाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक ने अपने-अपने घरेलू विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया। हालत बिगड़ने पर उन दोनों के स्वजन को पता चला। स्वजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। उनकी हालत में सुधार बताया गया है। पीड़ित स्वजन ने घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।