Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kisan Samman Nidhi: यूपी के इस जिले में 15 हजार किसानों के खाते में नहीं पहुंची किसान सम्मान निधी, पढ़ें क्या है कारण

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 04:53 PM (IST)

    Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का पैसा खातों में ट्रांसफर किया वैसे ह ...और पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 15 हजार किसानों के खाते में नहीं पहुंची किसान सम्मान निधी, पढ़ें क्या है कारण

    जागरण संवाददाता, बागपत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का पैसा खातों में ट्रांसफर किया वैसे ही जिला बागपत में एक लाख किसानों के चेहरे खिल उठे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के बाद किसान बोले कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने में कसर नहीं छोड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का बागपत के सभी छह ब्लाक मुख्यालयों पर बुधवार की शाम सजीव प्रसारण दिखाया। बागपत ब्लाक मुख्यालय पर किसानों ने न केवल बड़े ध्यान से पीएम का संबोध सुना बल्कि उनकी प्रशंसा किए बिना भी खुद को नहीं रोक पाए। पीएम को सुनने के लिए किसान घंटों तक इंतजार करते रहे, क्योंकि बागपत ब्लाक पर तीन बजे किसान आ डटे थे। शाम चार बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। जैसे ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तांतरण का मैसेज मोबाइल पर आने लगे वैसे ही किसानों के चेहरे खिलते गए।

    बागपत में 86,235 किसानों के खातों में सम्मान निधि की 16वीं किस्त और इस वित्त वर्ष की अंतिम किस्त पहुंची। बाकी 15 हजार किसानों को भी ई-केवाईसी तथा भूलेख अंकन का कार्य पूरा होने पर सम्मान निधि का पैसा मिलेगा।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित खेड़की के प्रधान आशीष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कृषि उप निदेशक दुर्विजय सिंह व जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने किसानों को जैविक खेती, श्री अन्न की खेती और सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी दी।

    किसानों ने सुनी मराठी

    पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पीएम का संबोधन सुनवाने के लिए जैसे ही एलईडी स्क्रीन आन की गई वैसे ही कार्यक्रम मराठी भाषा में चलता दिखा। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि जल्द ही पीएम का संबोधन शुरू होगा। किसान इंतजार करते और जैसे ही स्क्रीन पर पीएम का चेहरा देखा तो वैसे ही किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने से हम खुश हैं। इस पैसे के मिलने से खेती इनपुट पर खर्च वहन करने में मदद मिलेगी। -श्रीपाल, बागपत

    वाकई सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है। सम्मान निधि के अलावा किसानों को बीज भी सरकार ने फ्री में दिया था। -ब्रह्मपाल, पाली

    एक तरफ सरकार सम्मान निधि देकर खेती खर्च कम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ खेती में बदलाव से कृषि आय बढ़ाने में जुटी है। -सतेंद्र नैन, सरूरपुरकलां

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के लिए अच्छा काम रहे, लेकिन हमारी एक मांग है कि अब सम्मान निधि दोगुनी कर देनी चाहिए। -राधा कृष्ण खेड़की।