खाप पंचायतों के फैसले समाज व राष्ट्र हित में : नरेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता ...और पढ़ें
खाप पंचायतों के फैसले समाज व राष्ट्र हित में : नरेश टिकैत
संवाद सूत्र, जागरण, दाहा (बागपत): भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि खाप पंचायत व खाप चौधरी अधिकांश फैसले समाज एवं राष्ट्रहित के लिए लेते हैं। समाज में फैली कुरीतियां दूर किए बिना समाज उन्नति नहीं कर पाएगा। गन्ना भाव की समस्या धरना-प्रदर्शन से नहीं, बातचीत से हल की जानी चाहिए। ये बातें चौधरी नरेश टिकैत ने दोघट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने दोघट कस्बे में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने एवं नशाखोरी जैसे अवगुणों से उन्हें दूर रखने की जरूरत है। बड़ौत में खाप चौधरियों द्वारा लिए गए फैसलों का समर्थन करते हुए कहा कि बच्चे पहनावा अच्छा रखेंगे तो अच्छे ही लगेंगे। बच्चों का पहनावा अच्छा हो और वे मोबाइल फोन का घर पर इस्तेमाल करें और जरूरी कार्य के लिए ही इस्तेमाल करें। कई बार बच्चे सार्वजनिक स्थानों पर, वाहन चलाते समय आदि पर इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं जो उनके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो जाता है। मोबाइल का इस्तेमाल कम ही किया जाए तो अच्छा। यह भी कहा कि गन्ने की फसल के दाम 30 रुपये के साथ भाड़ा भी तीन रुपये बढ़ाना ठीक नहीं है। सरकार 30 रुपये का ढोल पीटकर 27 रुपये किसान को दे रही है। कहा कि किसानों की समस्या का समाधान धरना- प्रदर्शन से नहीं, सरकार बातचीत से हल करे, क्योंकि धरना- प्रदर्शन, मार्ग जाम आदि किए जाने से परेशान होने वाले सभी अपने ही होते हैं। सरकार किसान का दर्द समझे और बातचीत से उसके मसले हल करने का प्रयास करें। क्षेत्र के किसानों द्वारा तीन दिन चीनी मिलों को गन्ना न देने के फैसले पर नरेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान इसपर सहमत हों तो अन्य जगहों पर भी इसी तरह निर्णय लिए जा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।