Baghpat News : बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बंद होंगे सभी कट, मिलेगी राहत
Baghpat News बागपत जिले में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709-बी पर 35 कट हैं। इनमें अवैध कटों की संख्या छह है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कांवड़ मार्गों को गड्ढामुक्त करने को लेकर मंथन हुआ। लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अतुल कुमार ने इस बारे में जानकारी दी। कांवड़ मार्गों की मरम्मत की जाएगी और दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास किए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, बागपत। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709-बी पर जनपद की सीमा में सभी कट बंद होंगे। इसके साथ ही सभी अवैध कट स्थायी रूप से बंद किए जाएंगे। हाईवे का नवीनीकरण होगा और राष्ट्र वंदना चौक समेत तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। बता दें कि जनपद में 60 किमी लंबे इस हाईवे पर 35 कट हैं। अवैध कटों की संख्या छह है।
डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में सोमवार को जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें लाेनिवि के एक्सईएन अतुल कुमार ने अवगत कराया कि शिवरात्रित के दृष्टिगत सभी कांवड़ मार्गों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। अन्य विभागों ने भी समस्त कांवड़ मार्गों के बारे में जानकारी दी।
डीएम ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुधार, साइनेज कार्य, मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए। एनएचएआइ को एनएच 709-बी पर स्थित सभी कटों को कांवड़ यात्रा के दौरान बंद करने के निर्देश दिए। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि एनएच 709-बी पर सड़क सुरक्षा के लिए डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है।
इसकी निविदा प्रक्रिया में है। इनके अधीन मार्गों का रोड सेफ्टी आडिट कर लिया गया है। एनएचएआइ के अधिकारियों को एनएच 709-बी पर एएलएस एंबुलेंस जल्द उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में मासिक 27 प्रतिशत और क्रमिक 10 प्रतिशत की कमी आई है।
सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में मासिक 27 प्रतिशत और क्रमिक 10 प्रतिशत की कमी आई है। डीएम ने कहा कि इस रिकार्ड को बरकरार रखें जिससे कि मुख्यमंत्री द्वारा लक्षित 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सके। डीएम ने सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस और लाइसेंसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
1 से 15 तक चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
जनपद में एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। इसके मद्देनजर एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम को अवगत कराया कि स्कूलों में संचालित 57 वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। 39 परमिट समाप्त, 85 एनसीआर एवं माडल कंडीशन तथा 154 वाहन ऐसे हैं जो बिना परमिट जनपद के स्कूलों में संचालित हैं। इस संबंध में डीएम ने डीआइओएस व बीएसए को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को अपने स्तर पर निर्देशित करें कि वे अपने वाहनों के समस्त प्रपत्रों को वैध कराने के बाद ही वाहन संचालित करें। एआरअीओ ने बताया कि एक से 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।