Baghpat News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जेवी कॉलेज के पहलवानों का दबदबा, दो गोल्ड सहित झटके तीन पदक
Baghpat News खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जनता वैदिक कॉलेज के खिलाड़ियों ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जेवी कॉलेज के तीन पहलवानों ने दो गोल्ड सहित तीन पदक बटोरकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की।

बड़ौत, जागरण संवाददाता। बागपत के युवाओं ने खेल में शानदार प्रदर्शन करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जनता वैदिक कॉलेज के खिलाड़ियों ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जेवी कॉलेज के तीन पहलवानों ने दो गोल्ड सहित तीन पदक बटोरकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की।
जेवी कॉलेज के खेल प्रभारी अनंत कालखंडे ने बताया कि वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिताओं आयोजित हो रही हैं, जिनमें कॉलेज के तीन पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत कॉलेज और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दो गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है।
मेडल जीत कर बढ़ाया यूनिवर्सिटी का मान
जेवी कॉलेज के बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र आयुष कुमार ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल शैली में गोल्ड मेडल, बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अनुज तोमर 79 किग्रा भार वर्ग की फ्रीस्टाइल शैली में गोल्ड मेडल झटका है। इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा दहिया ने 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी जीते थे पदक
गौरतलब है कि जनवरी माह में कोल्हापुर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में आयुष और अनुज ने कांस्य पदक जीता था। कॉलेज प्राचार्य डा. अरुण सोलंकी ने विजेता पहलवानों को बधाई और आशीर्वाद दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।