Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baghpat News: सहारनपुर में आयोजित गौरव यात्रा में पुलिस बैरियर तोड़ने पर सपा विधायक अतुल प्रधान पर मुकदमा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 12:07 PM (IST)

    Baghpat News सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान व उनके समर्थकों के खिलाफ सहारनपुर में आयोजित गौरव यात्रा में पुलिस बैरियर तोड़ने पर के मामले में मुकदमा दर्ज क‍िया है। आरोप है क‍ि विधायक व उनके समर्थक नहीं माने और पुलिस से धक्का-मुक्की और बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गए।

    Hero Image
    Baghpat News: सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा

    बागपत, जेएनएन। सहारनपुर में आयोजित गौरव यात्रा में जाने से रोकने पर बैरियर तोड़ पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करने के मामले में पुलिस ने सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल के मुताबिक सहारनपुर के नुकुड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फंदपुरी में गुर्जर समाज द्वारा 29 मई को गौरव यात्रा का आयोजन किया गया था। इसको लेकर गुर्जर व राजपूत समाज में टकराव की स्थिति बन गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सहारनपुर डीएम व एसएसपी ने पड़ोसी जनपदों के अफसरों को पत्र जारी कर अवगत कराया था कि यात्रा में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को अनुरोध कर रोका जाए। बागपत पुलिस अलर्ट पर थी।

    इसी दौरान विधायक अतुल प्रधान अपने 10-15 समर्थकों के साथ दोपहर करीब 1.30 बजे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित मवीकलां पर पहुंचे। यहां पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। अतुल प्रधान को सहारनपुर में गौरव यात्रा में शामिल न होने का अनुरोध किया लेकिन विधायक व उनके समर्थक नहीं माने और पुलिस से धक्का -मुक्की और बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गए।

    पुलिस ने ग्राम सिसाना के पास इन्हें रोक दिया था। अब इस मामले में अतुल प्रधान व उनके समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।