'नफरत है तो ताजमहल-लालकिला भी तोड़ दें', औरंगजेब विवाद पर संजय सिंह; वक्फ संसोधन बिल से लेकर महाकुंभ तक BJP को घेरा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर औरंगजेब से नफरत है तो ताजमहल लाल किला और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जैसे मुगलकालीन और ब्रिटिशकालीन धरोहरों को भी तोड़ देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर अदाणी-अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए आम लोगों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, बागपत। होली मिलन समारोह में पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैला रही है, लेकिन देश को टूटने नहीं दिया जाएगा। वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब जैसे मुगल शासक पर टिप्पणी करते हैं।
औरंगजेब से नफरत है तो मुगल शासक और अंग्रेजों की बनाई सड़क, पुल, ताजमहल, लाल किला, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज आदि को भी तोड़ा जाए। बोले, मोदी सरकार मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे, चर्च ही नहीं, आमजन के घरों की जमीन को कब्जा कर अपने दोस्त अदाणी-अंबानी को दे देगी।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करती है। मोदी सरकार की विदेश नीति फेल है। अमेरिका ने नेपाल जैसे छोटे से देश के नागरिकों को सम्मान से हवाई जहाज से भेजा, जबकि भारत के नागरिकों को बेड़ियों में जकड़कर। यहां का युवा बेरोजगार है, किसानों की फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में 850 श्रद्धालुओं की मौत हुई, लेकिन प्रदेश सरकार मरने वालों की संख्या और नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है। भाजपा को 'भारतीय जेब कतरा पार्टी' और भाजपा के नेताओं को 'डकैत' तक बोल गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पिछले दो साल तक दिल्ली में भाजपा ने काम नहीं करने दिया। फर्जी मुकदमे दर्ज कर नेताओं को जेल भेजा गया। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, इसलिए पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारी है। पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की भी घेराबंदी करने में भाजपा लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।