Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगन की रस्म के बीच आ धमकी युवती, दूल्हे के बारे में चार साल की ऐसी-ऐसी कहानी सुनाई; तुरंत टूट गई शादी

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:15 AM (IST)

    Baghpat News UP | बागपत के बिनौली क्षेत्र में एक शादी तब टूट गई जब दूल्हे की प्रेमिका ने सगाई के दिन पहुंचकर उनके चार साल के प्रेम संबंध का खुलासा किया। प्रेमिका ने गर्भवती होने का भी दावा किया जिससे दुल्हन के परिवार ने सगाई तोड़ दी और दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शादी की सभी तैयारियां धरी रह गईं।

    Hero Image
    लगन के समय दूल्हे की प्रेमिका ने बताया सच तो टूटी शादी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी सोमवार को होनी थी। रविवार को स्वजन लगन लेकर सगाई करने दिल्ली गए। वहां दूल्हे की प्रेमिका ने आकर चार साल की प्रेम कहानी का सच उजागर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नाराज दुल्हन के स्वजन बिना लगन सगाई किए लौट आए। इसके चलते शादी टूट गई। दुल्हन के स्वजन ने अब दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने पर तहरीर दी है।

    सगाई के दिन अचानक आ गई प्रेमिका

    थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रताप विहार में तय हुई थी। सोमवार पांच मई शाम को बरात आनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। रविवार दोपहर युवती के स्वजन लगन लेकर सगाई करने दिल्ली गए। वहां काफी देर बाद दूल्हा आया।

    जैसे ही लगन की रस्म शुरू हुई तो वहां एक युवती आ धमकी। उसने युवती के स्वजन को बताया कि दूल्हे से पिछले चार साल से उसके प्रेम संबंध हैं। फिलहाल वह चार माह की गर्भवती भी है। यह सुनकर युवती के स्वजन के होश उड़ गए। इसके बाद वे बिना लगन सगाई किए ही अपने गांव लौट आए।

    प्रेमिका के आने के बाद शादी भी टूट गई

    इस तरह शादी की सभी तैयारियां धरी रह गईं। जब दुल्हन को दूल्हे की हकीकत का पता चला तो वह भी बदहवास हो गई। किसी तरह स्वजन ने उसको संभाला। उधर, युवती के स्वजन ने थाने पर दूल्हे व उसके स्वजन के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

    हालांकि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इंस्पेक्टर शिवदत्त का कहना था कि घटनाक्रम दिल्ली का है इसलिए वहां की पुलिस ही कार्रवाई करेगी। फिर भी इस मामले में दूल्हे पक्ष को बुलाकर वार्ता की जाएगी।

    इसे भी पढे़ं- होने वाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ-पैर तोड़े, अब युवक की मौत, परिवार और पड़ोसी सदमे में