Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होने वाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ-पैर तोड़े, अब युवक की मौत, परिवार और पड़ोसी सदमे में

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 01:49 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। होने वाली पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूल्हे के हाथ-पैर तोड़ दिए जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सौरभ और उसके दोस्त सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से परिवार और पड़ोसी सदमे में हैं।

    Hero Image
    फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। प्रेमिका के कहने पर होने वाले पति के हाथ-पैर तोड़ने वाले घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी है। वहीं, मुख्य आरोपी सौरभ और उसके दोस्त सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

    ऐसे हुई थी घटना

    सोतई गांव निवासी प्रेमचंद ने सदर बल्लभगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने बेटे गौरव की शादी बल्लभगढ़ में तय की थी। 28 मार्च 2025 को तिगांव निवासी सौरभ नागर बीपीटीपी जाट चौक के पास उनके बेटे गौरव से मिला।

    उस समय उसके साथ सोनू नाम का लड़का भी था। दोनों ने गौरव से कहा कि वह उनकी प्रेमिका से शादी न करे, नहीं तो वह उसे जान से मार देंगे।

    आरोपी ने मांगी माफी

    बीपीटीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस ने सौरभ और सोनू को थाने बुलाया। उसके साथ गांव के कई और लोग भी आए। सौरभ और सोनू ने सबके सामने माफी मांगी।

    उन्होंने दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। बेटे गौरव की शादी 15 अप्रैल को थी और 19 अप्रैल को बारात जानी थी। 17 अप्रैल को गौरव अपनी कार से गांव आ रहा था।

    आईएमटी चौक के पास कुछ युवकों ने गौरव पर हमला कर दिया। गौरव ने बताया कि हमलावर सौरभ, सोनू व अन्य थे। हमले में गौरव के हाथ, पैर व अन्य अंग फ्रैक्चर हो गए हैं। आरोपी सगाई के दौरान बेटे को दी गई सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ले गए।

    आरोप है कि सौरभ ने कहा कि मेरी प्रेमिका की हर चीज पर मेरा हक है। मैं उससे प्यार करता हूं, मैं कभी भी तुम्हारी उससे शादी नहीं होने दूंगा।

    ऐसे रची गई साजिश

    गौरव ने बताया कि आरोपी सौरभ ने उसकी शादी की सगाई के समय भी उसकी रेकी की थी। आरोपी सौरभ की गाड़ी उनके पीछे थी। सौरभ ने अपने फोन में अपनी फोटो दिखाते हुए कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड ने तुम्हें मारने के लिए मुझे ये फोटो दी है।

    डॉक्टर ने बताया है कि गौरव के शरीर पर 10 चोट के निशान हैं। पीड़ित परिवार ने लड़की के परिवार से इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।

    पहले ही मिला था धमकी

    परिजनों को अब इस बात का अफसोस हो रहा है कि अगर उन्होंने लड़की के परिजनों की बात पर यकीन नहीं किया होता तो आज यह घटना नहीं होती। क्योंकि 28 मार्च को धमकी मिलने के बाद परिजनों ने लड़की के परिजनों से बात की थी।

    तब वहां से उन्हें आश्वासन मिला था कि ऐसा कुछ नहीं है। लड़की का सौरभ से कोई लेना-देना नहीं है। तभी यह रिश्ता आगे बढ़ा।

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में पटाखों के डिब्बे में लगी आग, 500 मीटर तक का दहला इलाका