Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में औषधि विभाग की छापेमारी, तीन मेडिकल स्टोर्स पर की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:04 PM (IST)

    UP News औषधि जांच अभियान के तहत सोमवार को नगर में औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जिससे शहर के मेडिकल व्यापारियों में खलबली मच गई।बागपत व बुलंदशहर औषधि विभाग की संयुक्त टीमों ने नगर की खत्री गली स्थित न्यू निक्की मेडिकल स्टोर विज्ञान मेडिकल स्टोर और नार्मल होस्टल मार्केट के तोमर मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापा मारा।

    Hero Image
    औषधि विभाग की छापेमारी, तीन मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, बागपत। औषधि जांच अभियान के तहत सोमवार को नगर में औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जिससे शहर के मेडिकल व्यापारियों में खलबली मच गई। बागपत व बुलंदशहर औषधि विभाग की संयुक्त टीमों ने नगर की खत्री गली स्थित न्यू निक्की मेडिकल स्टोर, विज्ञान मेडिकल स्टोर और नार्मल होस्टल मार्केट के तोमर मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने दवाओं के स्टाक और बिल की जानकारी मांगी, लेकिन ज्यादातर दवाइयों के बिल मौके पर उपलब्ध नहीं थे। बागपत से ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप व बुलंदशहर के ड्रग इंस्पेक्टर अनिल आनंद ने बताया कि बिना बिल दवाएं बेचना न केवल अवैध हैं, बल्कि जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। मौके से कई दवाओं के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

    रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानों पर अनियमितताएं मिलीं, उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

    इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 11 पिचों का होगा निर्माण

    इसे भी पढ़ें: क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दी थी न्यूक्लियर अटैकी धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया जवाब