Disha Patni house firing: फरार आरोपित की दादी कोतवाली पहुंचकर बोली, 'मेरे पोते को खेत से उठाकर ले गई पुलिस और...'
Baghpat News बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में फरार आरोपित विजय की दादी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया कि पुलिस ने उनके बेटे और पोते को तीन दिन पहले खेत से उठाकर ले गई थी। स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेने के ऐसे किसी भी मामले से इन्कार किया है।

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में दो बदमाशों के पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने के अगले दिन गुरुवार को फरार आरोपित विजय की दादी बड़ौत कोतवाली पहुंची। दावा करते हुए बताया कि तीन दिन से उसके बेटे और पोते को पुलिस खेत से उठाकर ले गई थी। उसी समय से दोनों पुलिस हिरासत में हैं। उसने आशंका जताई कि पुलिस उसके पोते को गोली मार सकती है। उसने बेटे और पोते को छोड़ने की मांग की है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने हिरासत को लेकर अनभिज्ञता जताई है।
एक सप्ताह पहले बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी, जिनमें से दो आरोपितों को पुलिस लोनी थाना क्षेत्र के ट्रानिका सिटी में मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है जबकि वाजिदपुर और लोहड्डा गांव के दो आरोपित फरार चल रहे हैं।
मुठभेड़ के अगले दिन गुरुवार को टीवी पर समाचार देखकर फरार आरोपित विजय की दादी प्रकाशी निवासी वाजिदपुर प्रकाशी कोतवाली पहुंची और दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग उसके खेत में पहुंचे थे और काम कर रहे उसके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए। उसके बाद से दोनों का पता नहीं है कि वह कहां है।
मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और अपने पोते विजय के फरार होने का समाचार देखा तो वह हैरान रह गई और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जानकारी ली। आरोपित की दादी ने यह भी बताया कि उसके बेटे और पोते को पुलिस हिरासत के बाद उसने शाम के समय बड़ौत कोतवाली में इस मामले की शिकायत भी की थी। प्रकाशी का कहना है कि पुलिस उसके पोते विजय को भी गोली मार सकती है। उसकी जान को खतरा है।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि प्रकाशी अपने एक मुकदमे के सिलसिले में कोतवाली आई थी। बेटे और पोते को हिरासत में लेने की उनके पास कोई जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।