Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News : हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लेकर आया दिल्ली का कांवड़िया

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:37 PM (IST)

    बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली के राहुल कुमार 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से आ रहे हैं। बताया कि वह राष्ट्र की एकता अखंडता एवं खुशहाली के लिए कांवड़ लाए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। रास्ते में जगह-जगह बरसात होने से कांवड़ यात्रा आसान बन गई है।

    Hero Image
    बड़ौत बुढ़ाना मार्ग से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर गुजरते नरेला दिल्ली निवासी कांवड़िया राहुल व उसके साथी। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण दाहा (बागपत) : बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का आवागमन बढ़ गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों के शिवभक्त कांवड़िया मार्ग से बम बम भोले बम के जयकारों के साथ आगे निकलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार से गंगाजल लेकर बड़ौत मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग से होकर निकल रहे हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों के कांवड़ियों की संख्या तीन दिन से बढ़ने लगी है। हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आए शिवभक्त कांवड़िया राहुल कुमार निवासी नरेला दिल्ली ने बताया की उसकी यह चौथी कांवड़ है। इससे पहले भी वह 71, 81 तथा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लाया था।

    बताया की वह राष्ट्र की एकता अखंडता एवं खुशहाली के लिए कांवड़ लाया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने में उसे वैसे तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। रास्ते में जगह जगह वर्षा की फुहार पड़ती रही जिस कारण कांवड़ यात्रा आसान बनी है। जहां मौसम में गर्मी मिली वहां थोड़ी दिक्कत अवश्य हुई है। बताया की हरिद्वार से करीब 220 किमी. का सफर तय करना है। उसके साथ उसका साथी नंदू चल रहा है। बुढ़ाना के पास पैर के घुटने में दर्द के कारण वह सो भी नहीं पाया है जिस कारण थोड़ी परेशानी अवश्य बनी है। रास्ते में दर्द निवारक दवाएं भी लेनी पड़ी।

    डिस्क्लेमर: इस समाचार को अपडेट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025 : पहला बैरियर पार नहीं कर पाएगी मानक से ऊंची कांवड़, मेरठ में बोले मुख्य सचिव मनोज कुमार