Murder in Baghpat : ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर सोए किसान की हत्या, शव जलाने की कोशिश
Baghpat News सिखेड़ा गांव में 60 वर्षीय किसान लाला की नलकूप पर हत्या कर दी गई। 25 साल से नलकूप पर रहने वाले अविवाहित लाला का शव ऊपरी मंजिल पर मिला जहां उसे जलाने की कोशिश की गई थी। मृतक के भतीजे ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, चांदीनगर (बागपत): सिखेड़ा गांव में गुरुवार रात नलकूप की दूसरी मंजिल पर सोए किसान की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के भतीजे ने दर्ज कराई है।
ग्राम सिखेड़ा निवासी 60 वर्षीय लाला पुत्र बेगराज अविवाहित थे। वह गांव से कुछ फर्लांग दूर पिलाना मार्ग पर पिछले 25 साल से अपने खेत में नलकूप की दूसरी मंजिल पर रहते थे। वहीं पर उनका कोल्हू है। इसे ढिकौली का सोहनवीर किराए पर चलाता है।
कमरे से धुआं निकलता मिला
शुक्रवार सुबह सोहनवीर वहां पर पहुंचा तो लाला को न पाकर ऊपरी मंजिल पर गया। उसे कमरे से धुआं निकलता मिला और किसान मृत अवस्था में मिले। उसने आग बुझाई और लाला के सूचना स्वजन को दी। पीड़ित स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की पुलिस को सूचना दी गई।
सीओ रोहन चौरसिया और थाना प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच की। पीड़ित स्वजन व ग्रामीणों का आरोप है कि किसान के गले पर निशान व पैर झुलसे हुए हैं। मुंह से खून निकला हुआ है। इससे स्पष्ट है कि किसान की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई।
घटना की रिपोर्ट मृतक भतीजे अनुज कुमार पुत्र हरबीर ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान लाला के मुंह से खून निकला हुआ है। पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है।
लाला पांच भाइयों में सबसे छोटे थे
सिखेड़ा के बेगराज के पांच बेटे थे। सबसे बड़ा सतपाल, जसपाल, धर्मपाल, सोहनबीर और पांचवे नंबर का लाला था। पांचों भाइयों में दो भाई सतपाल और धर्मपाल ही शादीशुदा थे। लाला समेत तीन अविवाहित हैं। ग्रामीणों के अनुसार सभी भाइयों के पास 18 बीघा जमीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।