यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा; रालोद में हुए शामिल
बागपत के छपरौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का दामन थाम लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौधरी जयन्त सिंह ने संसद में गरीबों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाई जिससे वे प्रभावित हुए। RLD में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

जागरण संवाददाता, बागपत। छपरौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। इन लोगों का कहना है कि गरीब, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजदूरों की रालोद अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने संसद में जिस मजबूती से आवाज उठाई, उससे वे प्रभावित हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।