Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा; रालोद में हुए शामिल

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:50 PM (IST)

    बागपत के छपरौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का दामन थाम लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौधरी जयन्त सिंह ने संसद में गरीबों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाई जिससे वे प्रभावित हुए। RLD में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    जरूरी बाग- 8 : सपा छोड़ रालोद में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता, बागपत। छपरौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। इन लोगों का कहना है कि गरीब, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजदूरों की रालोद अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने संसद में जिस मजबूती से आवाज उठाई, उससे वे प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनपुर बराल स्थित एम्ब्रोसिया बीकिपिंग कार्यालय पर शुक्रवार को बैठक एवं सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रालोद में शामिल हुए मुस्लिम समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी ने एकजुट होकर रालोद को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक के मुख्य अतिथि रमाला मिल के उपसभापति जयदेव सिंह रहे।

    उन्होंने कहा कि रालोद एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग की आवाज बनकर कार्य कर रही है। चौधरी जयन्त सिंह लोकसभा और राज्यसभा में हर समुदाय के हितों को मजबूती से उठा रहे हैं।

    उन्होंने आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि उनके हाथों को मजबूत करें और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रालोद को अपना समर्थन दें।

    उन्होंने बताया कि सपा का दामन छोड़ रालोद में शामिल हुए सभी नए सशक्त कार्यकर्ताओं और सदस्यों का स्वागत किया गया और सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर आरिस, इकबाल, यामीन, शौकिन, सुलेमान, मुस्तकीम, रहीसू, सलीम, ताहिर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।