Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat : पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला, कोर्ट ने एक आरोपित की जमानत अर्जी की निरस्त

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    Baghpat News बागपत में पूर्व सांसद राजू भैया की करोड़ों रुपये की भूमि पर अवैध कब्जे प्रयास किया गया था। इस मामले में अदालत ने एक आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोप है कि आरोपितों ने फर्जी वसीयत बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में चार भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

    Hero Image
    बागपत में अदालत ने एक आरोपित की जमानत याचिका की खारिज।

    जागरण संवाददाता, बागपत : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के बेटे एवं पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की करोड़ों रुपये की भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास के मामले में अदालत ने एक आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी निरस्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने 29 जुलाई 1999 में छपरौली में 0.190 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। इस भूमि के प्रबंधक मनोज तिवारी निवासी फूलबाग कालोनी मेरठ हैं। मनोज का आरोप है कि छपरौली की पट्टी धनकौशिया के चार भाई राजीव, विकास, संजीव, विपिन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व नियोजित षडयंत्र रचकर फर्जी वसीयत तैयार की।

    भूमि पर कब्जे का प्रयास 

    इस वसीयत के आधार पर बल का प्रयोग करते हुए भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया। उन्होंने तत्कालीन एसपी अर्पित विजयवर्गीय से गत मार्च माह में शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर छपरौली थाना पुलिस ने आरोपित राजीव, विकास, संजीव, विपिन व दो अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस विवेचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

    उधर इस मामले में वादी अधिवक्ता सुभाष तोमर का कहना है कि केस के आरोपित राजीव ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत ने सुनवाई कर अर्जी को निरस्त कर दिया है।

    ---

    राजू भैया के बेटे हैं बेसिक शिक्षा मंत्री

    पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के बेटे संदीप सिंह सूबे में बेसिक शिक्षा मंत्री हैं। इस भूमि पर लंबे समय तक पेट्रोल पंप स्थापित रहा था।