Bagpat News : दीवारों पर दौड़ रहे नौनिहाल, स्कूल-कालेज जाने के लिए यह कैसी बेबसी...जिम्मेदारों को नहीं दिख रही
Bagpat News बागपत के गांव निरपुड़ा के रास्ते पर जलभराव और कीचड़ है। उधर स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। छात्रों की बेबसी देखिए कि प्राथमिक और इंटर कालेज के छात्रों को दीवार पर चढ़कर स्कूल जाना पड़ रहा है। यह स्वयं में बड़ा सवाल है कि नौनिहालों की यह समस्या जिम्मेदारों को क्यों नहीं दिखाई दी।

संवाद सूत्र, जागरण, दाहा (बागपत)। निरपुड़ा गांव के नौनिहालों की समस्या कुछ अलग है। दरअसल, रास्ते पर जलभराव एवं कीचड़ है और प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर कालेज के बच्चों को दीवारों पर चढ़कर स्कूल जाना पड़ रहा है।
निरपुड़ा गांव के बाहरी छोर पर प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बाहर वाले रास्ते पर कई माह से जलभराव एवं कीचड़ जमा है।
प्राथमिक नंबर तीन भी नंबर एक में ही मर्ज कर दिया गया है, जिस कारण प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं पास में ही स्थित एक इंटर कालेज के बच्चों को कीचड़ से बचने के लिए ऊंची दीवार पर चढ़कर स्कूल आना जाना पड़ रहा है। बच्चों को गिरकर चोटिल होने का डर सताता रहता है। अब कीचड़ वाले रास्ते की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो रही है। ग्राम प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह का कहना है कि अभी रास्ते संबंधी कोई बजट नहीं है, लेकिन सफाई कराने का प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम बड़ौत भावना सिंह का कहना है कि बीडीओ बिनौली से इसकी जानकारी कराकर बच्चों के आने-जाने का रास्ता शीघ्र साफ कराया जाएगा। बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
प्रबंध समिति की बैठक में समस्याओं पर मंथन
बड़ौत : जनता वैदिक कालेज में शनिवार को जनपद के 50 माध्यमिक विद्यालयों की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें विद्यालयों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों की दुर्दशा हो रही है। 71 इंटरमीडिएट विद्यालयों में से 31 में प्रबंध समितियां नहीं है।
पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह गठीना एवं अनिल यादव की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जो 11 लोगों की समिति का गठन करेगी। समिति विद्यालयों की समस्याओं को बागपत से लेकर लखनऊ तक उठाएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि डीआइओएस कार्यालय से लेकर शिक्षा निदेशालय तक गड़बड़ ही गड़बड है। संगठन बनाकर संघर्ष कर अपनी संस्थाओं की रक्षा करेंगे।
वीरेंद्र पाल सिंह समिति के संयोजक होंगे। बैठक में प्रहलाद सिंह, अनिल यादव, योगेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवीण कुमार जैन, दीपक जैन, राजेंद्र सिंह तोमर, शरद जैन, राकेश जैन, राजपाल सिंह, कर्ण सिंह, शिव कुमार चौधरी, डा. महक सिंह, श्योदान तोमर आदि प्रबंध समिति से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।