बागपत में दिनदहाड़े हाईवे पर गोली मारकर छात्र का एलानिया कत्ल, वारदात से सनसनी, दूधिया के हत्यारोपित का था भाई
Murder in Bagpat बागपत में दिनदहाड़े सेंट्रो सवार बदमाशों ने एलएलबी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र दूधिया हत्याकांड के आरोपित राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी का भाई था। हमलावर कचहरी से लौटते समय दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ईंट भट्ठे के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बागपत। दूधिया की हत्या के आरोपित राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के छोटे भाई एलएलबी के छात्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित पहले से ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे और लगातार उसका पीछा करते थे। आरोपित कार में सवार थे।
उन्होंने कचहरी से घर लौटते समय दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर छात्र की बाइक में टक्कर मारी और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। आरोपित रास्ते में कार छोड़कर बाइक से फरार हो गए। छात्र के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें मृतक दूधिया का भाई भी शामिल है।
ग्राम संतोषपुर के दूधिया विपिन उर्फ गोदू की सात जुलाई की रात बागपत से घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने 12 जुलाई को आरोपित राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर उर्फ भूरा निवासी ग्राम बाघू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था। पुलिस ने रामवीर के छोटे भाई अंकुर नैन से भी पूछताछ की थी, लेकिन घटना में संलिप्तता न मिलने पर उसे छोड़ दिया था।
गुरुवार को अंकुर कोर्ट में किसी काम से आया था। दोपहर में वह बाइक से घर लौट रहा था। 1:20 बजे हाईवे पर बागपत और सिसाना के बीच स्थित ईंट भट्ठे के सामने बदमाशों ने कार से अंकुर की बाइक में टक्कर मारी। इससे वह हाईवे किनारे गिर गया।
कार से उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
दो आरोपितों ने कार से उतरकर अंकुर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। घायल अंकुर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सूरज कुमार राय मौके पर पहुंचे। अंकुर एसपीआरसी कालेज में बीएएलएलबी चौथे वर्ष का छात्र था। अंकुर के भाई मोनू ने दूधिया विपिन के भाई आनंद के अलावा अनमोल व विनय उर्फ बिच्छू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें कार्य कर रही हैं। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।
आरोपित सीसीटीवी में कैद, बाइक से हुए फरार
वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में आरोपित युवक और उनकी कार कैद हुई है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वारदात कर आरोपित कार से बागपत होते हुए करीब सात किमी दूर गांव अहैड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने कार छोड़ दी और बाइक पर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।