Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagpat News: परिवार के चार बच्चों ने पीया दूध, चारों की हालत हो गई गंभीर, एक बच्ची की मौत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    Bagpat News बागपत के एक गांव में दूध पीने से एक बच्ची की मौत हो गई और तीन बच्चे बीमार हो गए। परिजन ने गांव की दुकान से दूध खरीदा था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है और दूध के नमूने जब्त कर लिए हैं। बच्ची के पिता ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    Hero Image
    परिवार के चार बच्चों से पीया दूध, चारों की हालत हो गई गंभीर, एक बच्ची की मौत (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। दूध पीने से चार बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन का बड़ौत व मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में दुकान से खरीदे दूध पीने से यह हादसा हुआ है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पेय एवं खाद्य पदार्थों को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है। बच्ची के पिता ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10-10 रुपये वाले दूध के पांच पैकेट लाए थे

    गांव सुलतानपुर हटाना में मिस्त्री राहुल कश्यप और उसका भाई प्रदीप साथ रहते हैं। राहुल के दो साल की बेटी दीपांशी, चार साल की गौरी व छह साल का बेटा राधे है जबकि प्रदीप की दो साल की बेटी प्रिया और चार साल की प्रियांशी है। राहुल की पत्नी अंकिता व प्रदीप की पत्नी निशा सगी बहन हैं। राहुल ने बताया कि गुरुवार शाम वह 10-10 रुपये के दूध के पांच पैकेट घर के सामने जगमुन्दर की दुकान से खरीद कर लाया था और शाम सात बजे दूध को गरम कर दीपांशी, गौरी, राधे व प्रियांशी को पिला दिया। देर रात एक बजे दीपांशी को उल्टी दस्त शुरू हो गए।

    तड़के चार बजे इसी तरह गौरी, राधे व प्रियांशी की भी तबीयत खराब हो गई और चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल ने बताया कि शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल में ही बने महिला अस्पताल में दीपांशी की मौत हो गई। उसके बाद चिकित्सकों ने गौरी, राधे व प्रियांसी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गौरी व प्रियांशी को मेरठ मेडिकल कालेज के अस्पताल और राधे को बड़ौत के मूर्ति नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। उधर, दुकानदार जगमुन्दर का कहना है कि उसकी दुकान से लगभग आठ पैकेट मधुसूदन ब्रांड का दूध खरीदा गया था।

    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डीपी सिंह ने बताया कि सचल दल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित राहुल के घर के खाद्य पदार्थों की जांच की। 500 ग्राम छाछ जांच के लिए कब्जे में ले लिया। दुकानदार जुगमन्दर की परचून की दुकान का भी निरीक्षण किया गया। बच्ची के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्थिति स्पष्ट होगी। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि फूड प्वाइजिंग के मामले में राहुल ने दुकानदार जुगमन्दर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें दूध पीने से बच्चों की तबीयत खराब होना बताया है। जुगमन्दर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner