शराब के नशे में दोस्तों ने युवक को पीटकर मार डाला, खेत में मिला युवक का शव; हिरासत में दो आरोपी
बागपत के लौहड्डा गांव में रविंद्र नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविंद्र के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के बाद हुए झगड़े में रविंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविंद्र का शव श्मशान घाट के पास एक खेत में मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविंद्र की पत्नी और दो बेटियां असम में रहती हैं।

लौहड्डा गांव में वारदात, खेत में मिला युवक का शव
पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
जागरण संवाददाता, बड़ौत। लौहड्डा गांव में शराब के नशे में दो दोस्तों ने अपने ही साथी को पीटकर मार डाला। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है। पुलिस का दावा है कि पहले तीनों ने एक साथ शराब की। नशे में झगड़ा होने पर दो दोस्तों ने युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
लौहड्डा गांव में सोमवार रात लगभग आठ बजे 45 वर्षीय रविंद्र उर्फ बल्लू पुत्र शिवचरण को गांव के ही दो युवक बुलाकर ले गए थे। रात भर रविंद्र घर नहीं लौटा तो स्वजन ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। मंगलवार सुबह लोगों ने रविंद्र के शव को श्मशान घाट के पास एक खेत में पड़ा हुआ पाया। उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे तथा कपड़े गायब थे। इसकी जानकारी रविंद्र के स्वजन के अलावा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
घटनास्थल पर लाेगों की भीड़ लग गई। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि गांव के ही अनिकेत और रोहित अपने दोस्त रविंद्र को घर से बुलाकर ले गए थे। तीनों ने एक साथ शराब पी। नशे में झगड़ा होने पर दोनों ने रविंद्र को मौत के घाट उतार दिया। तीनों अक्सर एक साथ ही शराब पी लिया करते थे। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रविंद्र के भाई सुक्रमपाल ने गांव के ही अनिकेत और रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
चला तो गया, मगर लौटा नहीं बेटा
रविंद्र की मां कमला का कहना है कि सोमवार शाम गांव के ही दो युवक उसके घर आए और राशन दिलाने की बात करते हुए बेटे रविंद्र को अपने साथ बाइक पर ले गए। उसका बेटा बड़ौत अपनी साइकिल लेने जा रहा था, लेकिन उन्होंने उसे बड़ौत नहीं जाने दिया। लगभग आठ बजे एक और युवक आया उसके बेटे का माेबाइल ढूंढने लगा। उसके बाद युवक चला गया। कमला ने बताया कि रात भर उसका बेटा घर नहीं लौटा। वह इंतजार करती रही। मंगलवार को पुलिस ने ही उसके बेटे की मौत की खबर दी।
दो बेटियों के साथ असम गई है पत्नी
रविंद्र की शादी असम की रहने वाली पूजा से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। लगभग एक साल से उसकी पत्नी दोनों बेटियों के साथ असम गई हुई है। रविंद्र तीन भाइयों, सुक्रमपाल और सुरेंद्र से छोटा था। वर्तमान में वह अपनी मां के साथ रहता था और खेती करता था। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।