Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में प्रेम प्रसंग के शक में छुरे से पत्नी की हत्या, पुलिस ने ताला तोड़कर घर से आरोपित को किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:31 PM (IST)

    Bagpat News बागपत में प्रेम प्रसंग के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में ...और पढ़ें

    Hero Image
    बागपत में प्रेम प्रसंग के शक में छुरे से पत्नी की हत्या

    जागरण संवाददाता, बागपत। प्रेम प्रसंग के शक में पति ने छुरे से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया। पांच साल पहले दंपती ने प्रेम विवाह किया था। गाड़ी चलाने वाले प्रशांत ने पांच साल पहले नेहा से प्रेम विवाह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कास्मेटिक सामान की दुकान पर नौकरी करती थी। दंपती का चार वर्षीय बेटा भी है। नेहा के दिव्यांग पिता विनोद और मां रंजीता किराए पर रहते हैं। नेहा डेढ़ महीने से अपने माता-पिता के पास आई हुई थी।

    छुरे से ताबड़तोड़ कई वार कर दी हत्या

    बुधवार दोपहर प्रशांत ने वहां पहुंचकर छुरे से नेहा पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पिता ने नेहा को बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। आरोपित ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

    नेहा की मां का आरोप है कि प्रशांत का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। नेहा इसका विरोध करती थी। प्रशांत ने पुलिस को बताया कि नेहा किसी युवक से फोन पर बातें करती थी। उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। पत्नी ने उसके साथ घर चलने से इन्कार कर दिया था। इसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है।

    इसे भी पढ़ें: लगन की रस्म के बीच आ धमकी युवती, दूल्हे के बारे में चार साल की ऐसी-ऐसी कहानी सुनाई; तुरंत टूट गई शादी