Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में दादी की फावड़े से गर्दन काटकर की हत्या, पुल‍िस ने प‍िता-पुत्र को क‍िया ग‍िरफ्तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:17 AM (IST)

    बागपत में एक पोते ने अपनी 85 वर्षीय दादी फूलवती की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपी सूरज ने बताया कि दादी उसे गाली देती थी जिसके कारण उसने हत्या की। सूरज के पिता प्रेम ने हत्या के सबूत मिटाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    दादी की फावड़े से गर्दन काटकर की हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बागपत। पोते ने बुजुर्ग दादी की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसके पिता ने साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    85 वर्षीय फूलवती के पति बीर सिंह की 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। वह अकेली रहती थीं। उन्हें जेठ उमराव का बेटा प्रेम खाना देता था। मंगलवार शाम फूलवती की प्रेम के पुत्र सूरज ने गर्दन पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। प्रेम ने हत्या के सबूत मिटाने के प्रयास किए। गांव के एक युवक गौरव ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सूरज कुमार राय मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपित सूरज व प्रेम से पूछताछ की गई। सूरज ने कहा कि उसकी दादी उसे गाली देती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

    प्रेम ने पुलिस के सामने ही हत्या की घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस जब वहां पहुंची, तब प्रेम फूलवती के शव के पास बैठ गया और वृद्धा की फावड़े से कटी गर्दन पर कपड़ा ढककर उसके ऊपर हाथ रख लिया। पूछने पर पुलिस से कहा कि वृद्धा की मौत अचानक हुई है। जब पुलिस ने सख्ती बरती और उसे वहां से हटाया तो कटी गर्दन दिखाई दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खून साफ कर दिया गया था।

    एसपी का कहना है कि सूरज ने रिश्ते की दादी फूलवती की फावड़े से प्रहार कर हत्या की है। उसके पिता प्रेम ने साक्ष्य छिपाने तथा पुलिस का घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- शराब के नशे में दोस्तों ने युवक को पीटकर मार डाला, खेत में मिला युवक का शव; ह‍िरासत में दो आरोपी