Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन से रोकने पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाकर हेड कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास, ऐसे बची जान

    By Veerpal Pal Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 18 Dec 2025 03:53 PM (IST)

    बागपत में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने पर चालक ने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की। दारोगा के साथ भी धक्का-मुक्की ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो


    संवाद सूत्र, जागरण, दाहा (बागपत)। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली ले जा रहे चालक को पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने हेड कांस्टेबल पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया।

    दारोगा के साथ भी पांच-छह लोगों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की तथा खुद ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जलाने का प्रयास किया।

    पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दाहा चौकी प्रभारी रजत ढाका ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार शाम दाहा के जंगल में मिट्टी का अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली में मिट्टी भरकर ले जाते हुए एक युवक को हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रोकने के बजाय हेड कांस्टेबल पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया।

    हेड कांस्टेबल ने भागकर जान बचाई। इसकी सूचना दोघट थाने पर दी गई। इस पर सब इंस्पेक्टर रजत ढाका पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां खड़े भट्ठा मालिक समेत नौ लोगों ने पुलिस के साथ ही धक्का-मुक्की व गाली-गलौज शुरू कर दी।

    जब पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गौतम निवासी दाहा को पकड़ा तो सभी लोग पुलिस से भिड़ गए। वहां खड़े लोगों ने खुद ट्रैक्टर-ट्राली पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर में लगी आग को बुझा दिया। इसके बाद वे लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वहां से चले गए।
    थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित चालक गौतम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी, हाथापाई, सिपाही और दारोगा पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

    मामले में दोघट निवासी भट्ठा मालिक कुलदीप उर्फ भूरा, कल्लू दोघट, जसवीर गढ़ी कांगरान, सचिन बामनौली, अंकित दाहा और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।