Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी, हाथापाई, सिपाही और दारोगा पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 18 Dec 2025 12:55 PM (IST)

     Meerut News : खरखौदा क्षेत्र में एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और दारोगा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें दारोगा घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित क ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण, खरखौदा (मेरठ)। ड्यूटी पर तैनात सिपाही और दारोगा पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें दारोगा के हाथ और पैर में चोट लग गई। पुलिसकर्मी युवक को हिरासत में लेकर थाने जा रहे थे। जहां आरोपित के भाई ने अन्य साथियो के साथ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की।
    सिपाही ने आरोपितों पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ना और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने के गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा थाने पर तैनात सिपाही गौरव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार शाम वह दारोगा शिवम मिश्रा के साथ अपनी व्यवस्था ड्यूटी पर कस्बे के तिराहे कट पर तैनात थे, तभी वहां एक कार आई।

    चालक ने तेजी से चलते हुए पीड़ित सिपाही के ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चलाने का प्रयास किया। किसी तरह वह बच गया। आरोपित ने सामने खड़े दारोगा शिवम मिश्रा के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया जिसमें जिसमें दारोगा के हाथ और पैर में चोट आई है।

    सिपाही ने आरोपित कार चालक शिवांग त्यागी को रोका तो आरोपित दारोगा और सिपाही के साथ मारपीट करने लगा लगा। जान से मारने की धमकी देते हुए सिपाही की वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि जब आरोपित को थाने ले जाया जा रहा था तभी आरोपित के भाई माधव ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही के साथ मारपीट की। जिसमें सिपाही की आंख पर चोट का निशान है।

    पीड़ित ने आरोपित शिवांग त्यागी और माधव एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पालिका चेयरमैन मनीष त्यागी के नेतृत्व में कस्बे के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे। थाने का घेराव करते हुए मामला मामूली कहासुनी का बताकर सही जांच कराने की मांग की। सीओ किठोर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कराई जाएगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।