छह बच्चों के पिता व 15 साल की प्रेमिका ने निगला जहर, रेलवे ट्रैक के किनारे मिले, बाद में हुई दोनों की मौत
Baghpat News बागपत में सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव बावली की ओर रेलवे ट्रैक किनारे दो शव पड़े हैं। पुलिस ने पाया कि दोनों ने जहर निगल रखा था और उनकी हालत गंभीर थी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो मेरठ रेफर कर दिया। वहां दोनों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। रेलवे ट्रैक किनारे किशोरी और अधेड़ जहर खाए हुए बेसुध हालत में मिले। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को मेरठ मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दोनों शामली जनपद के रहने वाले थे। किशोरी की गुमशुदगी बाबरी थाने में दर्ज है। अधेड़ व्यक्ति छह बच्चों का पिता था।
सोमवार सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि बावली रेलवे अंडरपास से डेढ़ किलोमीटर गांव बावली की ओर रेलवे ट्रैक किनारे दो शव पड़े हैं। पुलिस ने पाया कि दोनों ने जहर निगल रखा था और हालत चिंताजनक बनी हुई थी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो मेरठ रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मेरठ में उपचार के दौरान पहले 15 साल की लड़की और फिर 48 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों शामली निवासी थे। किशोरी घर से तीन दिन से लापता थी। उसके स्वजन ने बाबरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। उधर, बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति देशपाल छह बच्चों का पिता था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों आत्महत्या करना चाहते थे।
दोनों को लेकर डेढ़ किमी पैदल दौड़ी पुलिस
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों के शव मिलने की सूचना पर उन्होंने पहले पुलिस को भेजा तो किशोरी और अधेड़ अचेत पड़े थे। वह मौके पर पहुंचे और दोनों को हिलाकर देखा तो उनकी सांसें चल रही थीं। बिना देर किए दोनों को अलग-अलग पोस्टमार्टम बैग पर लिटा लिया और डेढ़ किमी पैदल चलकर बावली अंडरपास के पास अपनी गाड़ी में लिटाकर सीएचसी लेकर पहुंचे। बताया कि दोनों ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे। इससे पहले दोनों ने जहर निगल लिया और जैसे ही ट्रेन आई तो रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़े, लेकिन ज्यादा तेज नहीं चल पाए और ट्रेन निकल गई तो दोनों ट्रैक किनारे ही गिर पड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।