राकेश टिकैत ने कांवड़ के वजन को लेकर ये क्या कह दिया, सरकार से कानून बनाने...
Baghpat News भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कांवड़ियों द्वारा अधिक वजन उठाने पर कानून बनाने की बात कही। उन्होंने डाक कांवड़ और म्यूजिक सिस्टम पर सरकार के फैसले को सही बताया। राकेश टिकैत ने हरिद्वार से चौधरी चरण सिंह व महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो वाली किसान सम्मान कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों का स्वागत किया।

संवाद सूत्र, जागरण, दाहा (बागपत)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा कांवड़ के नाम पर अधिक वजन उठाने पर कानून बनना चाहिए। उन्होंने डाक कांवड़ और म्यूजिक सिस्टम पर सरकार द्वारा लिए गए फैसले को सही करार दिया।
कांवड़ पर लगे हैं चौधरी चरण सिंह व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो
हरिद्वार से किसान सम्मान कांवड़ के साथ गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ध्रुव कुमार, अनिकेत, धर्म, विशाल निवासी बरवाला का राकेश टिकैत ने शुक्रवार को दोघट कस्बे के सामने स्वागत किया। बरवाला के कांवड़िये भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो लगाकर हरिद्वार से किसान सम्मान कांवड़ लेकर आए हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के सम्मान में कांवड़ लेकर आए कांवड़िये सम्मान के योग्य हैं, जिन्होंने किसान का दर्द समझा। वहीं, राकेश टिकैत ने राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांवड़िये इस बार अधिक वजन की कांवड़ लाकर प्रतियोगिता कर रहे हैं, जो गलत है। अधिक वजन उठाना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
शारीरिक क्षमता के अनुसार कम वजन लेकर चलें युवा
इसके लिए सरकार कानून बनाए, ताकि युवा अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही कम वजन लेकर चलें। वहीं, डाक कांवड़ एवं म्यूजिक सिस्टम पर लिए गए सरकार के फैसले को सही बताया। कहा कि पुलिस के साथ जनता भी अच्छा सहयोग कर रही है, जिससे कांवड़ यात्रा की सुरक्षा अच्छी चल रही है।
डीएम और एसपी ने किया कावड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण
संवाद सूत्र, जागरण, बिनौली (बागपत)। डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय ने शनिवार को बड़ौत मेरठ मार्ग पर बरनावा गांव में लगे कावड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और शिविर संचालकों को जरूरी निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।