जेल में साथ रहेंगे इस कारण हत्यारोपित ने तीन युवकों का लिया नाम, बदलता रहा बयान, इशारे पर घूमती रही बागपत पुलिस
Baghpat News बागपत में एक सैलून संचालक ने आकाश नामक युवक की हत्या कर दी। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई और अपनी पत्नी को बचाने के लिए चचेरी बहन के साथ आकाश के संबंध की बात कही। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बागपत। युवक आकाश उर्फ काला की हत्या कर सैलून संचालक ने पुलिस को दो दिन झांसे में लिया। वह बयान बदलता रहा और पुलिस उसके इशारे पर घूमती रही। हत्या की कहानी इस तरह बयां करता था कि जरा भी आभास नहीं होता था कि वह झूठ बोल रहा है। पत्नी की बदनामी न हो, इसलिए चचेरी बहन के आकाश का संबंध होना बता दिया।
इसी तरह जेल में एक साथ रहेंगे इसे देखते हुए तीन युवकों को घटना में अपने साथ शामिल होना बताया। पुलिस ने युवकों को कोतवाली लाकर लंबी पूछताछ की। साक्ष्य न मिलने पर सैलून संचालक से पुलिस बार-बार पूछताछ करती रही। अंत में उसने सच उगल दिया। इसके बाद उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
एक माह पहले लिख दी थी हत्या की पटकथा
सैलून संचालक ने पुलिस को बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। उसका और आकाश का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था। दोनों रुपये का लेनदेन भी करते थे। उसकी पत्नी का आकाश से प्रेम प्रसंग हो गया था। करीब एक माह पहले सैलून संचालक अचानक अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और आकाश आपत्तिजनक स्थिति मिले। उसे देखकर आकाश वहां से भाग गया था। सैलून संचालक ने अपनी पत्नी को काफी डांटा था। उसी समय उसने आकाश की हत्या करने की ठान ली थी।
दिल में नफरत, जुबां पर प्यार... नहीं भाप पाया आकाश
सैलून संचालक इतना शातिर है कि उसने आकाश को जरा भी आभास नहीं होने दिया कि वह उसका दुश्मन है और मौत की नींद सुलाने के प्रयास में लगा है। उससे लगातार मुलाकात व फोन पर बातचीत करता रहा। उसके दिल में नफरत की ज्वाला धधक रही थी।
आरोपित सैलून संचालक ने पुलिस को बताया कि उसे 27 अगस्त की रात आकाश गांव में अकेला मिल गया था, जिसको बातचीत करते हुए अपने साथ खेत में लेकर चला गया था। अचानक से उसके गले में हाथ डालते हुए गर्दन को मजबूती से दबा दिया था। आकाश ने अपनी जान बचाने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। उसे जमीन पर गिराकर गला दबा दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। जिंदा न रह जाए, इसलिए उसका पुन: गला दबाया गया। इसके बाद उसे ज्वार के खेत में घसीटकर डालने के बाद अपने घर पहुंच गया था। किसी को भी घटना की भनक नहीं होने दी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में युवक की हत्या के बाद बोले लोग- 50 साल से गांव में नहीं हुई ऐसी घटना, मिट्टी में धंसा था चेहरा...
'मेरे बेटे को केस में फंसाया गया'
सैलून संचालक के पिता का कहना है कि उसके बेटे ने आकाश की हत्या नहीं की है। इस घटना में बड़ी साजिश है। उसकी मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें।
ऐसे बदला था बयान
हत्यारोपित सैलून संचालक ने एक बार फिर बयान बदल दिया कि चचेरी बहन से नहीं, पत्नी से संबंध होने पर साथी की हत्या की थी। उसकी पत्नी को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित को अदालत में पेश किया। उसे न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजा गया। वहीं क्लीनचिट देने के बाद तीन युवकों को स्वजन के सिपुर्द किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।