Bagpat News : किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट, आठ घायल, मची अफरातफरी, क्षेत्र के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद
Baghpat News बागपत के बड़ौत क्षेत्र के गांव मलकपुर में किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बंटवारे को लेकर हिंसक झड़प हो गई जिसमें आठ किन्नर घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर गांव में किन्नरों के बीच क्षेत्र के बंटवारे को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इसमें आठ किन्नर घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
मलकपुर गांव में किन्नर बधाई मांगने गए हुए थे। इसकी जानकारी किन्नरों के दूसरे पक्ष को लगी तो वह भी मलकपुर गांव में पहुंच गया। इसी दौरान दोनों पक्ष के किन्नरों में गाली-गलौच हो गई। एक पक्ष की काजल, लैला, भगत, फकरू, राघव, राहुल और दूसरे पक्ष के अनीस, बिट्टू, सपना, गुड़िया, गुल्लू, मुस्कान, काजल, रुस्तम, फुरकान, शाहरुख के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इस घटना में आठ किन्नर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि किन्नरों के बीच क्षेत्र के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
युवती को बहलाकर ले गया युवक, घर से हजारों की नकदी और जेवर भी ले गई
संवाद सूत्र, जागरण, रमाला (बागपत)। रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक एक युवती को बहला फुसलाकर ले गया। युवती अपने घर से हजारों की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले गई है। स्वजन ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवती के पिता ने थाने में बताया कि बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का उनके गांव में आना जाना था। युवक का उनकी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका उन्होंने कई बार विरोध किया। गुरुवार की रात युवक गांव में आकर उनकी युवती को बहलाकर अपने साथ ले गया। युवती के पिता ने पुलिस-प्रशासन से जल्द पुत्री की बरामदगी की मांग की। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि युवती की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।