Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat : हिस्ट्रीशीटर प्रवीण हत्याकांड: कुख्यात ज्ञानेंद्र का साथी अक्षय कौशांबी से बागपत जेल में शिफ्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    Baghpat News हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के साथी अक्षय मलिक को कौशांबी से बागपत जेल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने अक्षय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। ज्ञानेंद्र ढाका वर्तमान में ललितपुर जेल में बंद है।

    Hero Image
    अक्षय कौशांबी से बागपत जेल में शिफ्ट। सौ. पुलिस विभाग

    जागरण संवाददाता, बागपत। हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के साथी अक्षय मलिक को कौशांबी से बागपत जेल में शिफ्ट किया गया है। 25 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद कौशांबी पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल हुई थी हिस्ट्रीशीटर प्रवीण की हत्या

    हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू निवासी ग्राम ढिकौली की 29 अक्टूबर 2024 की रात पूर्व प्रधान जयकुमार के घर पर शराब पार्टी में बुलाकर गोलियां मारकर और बलकटी से वार कर हत्या कर दी गई थी। उसके छोटे भाई नवीन ढाका ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    पुलिस की विवेचना में अक्षय मलिक निवासी ग्राम किवाना जिला शामली समेत कई आरोपितों के नाम प्रकाश में आए थे। अक्षय पर तत्कालीन एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसे कौशांबी जनपद की पुलिस ने मार्च 2025 में कड़ाधाम मंदिर परिसर से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था।

    आरोपित बी-वारंट पर बागपत की अदालत में तलब हुआ था। अदालत से अनुमति मिलने के बाद चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने कौशांबी जेल पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया था। थाना प्रभारी का कहना है कि अक्षय ने ज्ञानेंद्र के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित अक्षय कौशांबी जेल से बागपत जेल में शिफ्ट हो गया है।

    ललितपुर जेल में है ज्ञानेंद्र ढाका

    ढिकौली निवासी ज्ञानेंद्र ढाका चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, गैंग्सटर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने रंजिश में अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर प्रवीण की हत्या की थी। गत 24 नवंबर 2024 को दिल्ली कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से दिल्ली पुलिस ने पिस्टल के साथ उसे गिरफ्तार किया था। आरोपित वर्तमान में ललितपुर जेल में निरुद्ध है।