Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: शिव मंदिर में घंटी की आवाज सुनकर पुजारी को आया गुस्सा, महिला श्रद्धालु को जमकर पीटा

    लौहड्डा गांव के शिव मंदिर में घंटे की आवाज सुनकर पुजारी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी और उसे मंदिर से भगा दिया। पीड़िता ने पुजारी और उसके भाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि दिनेश व उसके भाई उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    By Rajeev KumarEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    युवती ने आरोपित पुजारी दिनेश व उसके छोटे भाई उमेश के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

    जागरण संवाददाता, बड़ौत। लौहड्डा गांव में स्थित शिव मंदिर में घंटे की आवाज सुनकर पुजारी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी और उसे मंदिर से भगा दिया। पीड़िता ने आरोपित पुजारी और उसके भाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौहड्डा गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई रिया बताया कि वह शाम सात बजे अपने छोटे भाई विशाल के साथ गांव में रजवाहे किनारे शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर में पूजा करते समय वह घंटा बजा रही थी। घंटे की आवाज सुनकर मंदिर के पुजारी दिनेश को गुस्सा आ गया।

    पुजारी ने अपने भाई उमेश के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज कर दी और उसे मंदिर से भगाने का प्रयास किया। उसने पुजारी की इस बात का विरोध किया तो आरोपित पुजारी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी और रजवाहे में धक्का दे दिया। राजवाहे में पानी नहीं थी। इस दौरान वह घायल हो गई और अपने घर पर घटना की जानकारी दी।

    युवती ने आरोपित पुजारी दिनेश व उसके छोटे भाई उमेश के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश व उसके भाई उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    घरवालों की आईडी लेकर नाबालिग लड़की लापता

    बागपत जिले में छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 25 अगस्त की रात उसकी नाबालिग 16 वर्षीय बेटी घर में रखे पूरे परिवार के आधार कार्ड, पैन कार्ड व अपने भाई का मोबाइल लेकर बिना बताए कहीं चली गई है।

    पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बेटी की आसपास तथा रिश्तेदारियों में जानकारी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कर बेटी को बरामद करने की मांग की। थाना प्रभारी रवि रतन ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।