यूपी के इस जिले में शराब के नशे में चार पुलिसकर्मियों ने लाइन में मचाया उत्पात, SP ने की कार्रवाई
Bagpat News बागपत रिजर्व पुलिस लाइन में चार पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। आरआई के निरीक्षण में मामला सामने आने पर पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया जिसमें शराब की पुष्टि हुई। एसपी सूरज कुमार राय ने चारों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, बागपत। शराब के नशे में रिजर्व पुलिस लाइन में चार पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बैरक में खूब गंदगी फैलाई। इसका पता तब चला, जब आरआइ राधेश्याम निरीक्षण करने के लिए बैरक पहुंचे। पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। एसपी सूरज कुमार राय ने चारों को निलंबित कर दिया है।
जनपद में एक के बाद एक आपराधिक घटना हो रही हैं। उसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी मस्ती में मस्त हैं। चार पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक रिजर्व पुलिस लाइन में उत्पात मचाया। आरआइ राधेश्याम बैरक में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो पुलिसकर्मी उत्पात मचाते हुए मिले। इन्हें पुलिस वाहन से जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. गौरव पंवार ने उनका मेडिकल किया। चिकित्सक का कहना है कि हेड कांस्टेबल सुभाष चंद ने ज्यादा शराब पी रखी थी।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र व कपिल शर्मा व गौरव कुमार ने भी शराब पी रखी थी। वहीं, आरआइ का कहना है कि शराब पीकर पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में एसपी को रिपोर्ट सौंपी गई है।
एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा और गौरव कुमार ने शराब के नशे में लाइन में उत्पात मचाया। इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनकी विभागीय जांच भी होगी।
पहले भी उत्पात मचा चुके हैं कई पुलिसकर्मी
शराब पीकर पुलिसकर्मियों के उत्पात मचाने की यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में रिजर्व पुलिस लाइन व अन्य स्थानों पर कई पुलिसकर्मी उत्पात मचा चुके हैं, जिनके विरुद्ध तत्कालीन अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी अपने आचरण में सुधार नहीं कर रहे हैं। यह हाल तो तब है जब हर बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अच्छा आचरण रखने का पाठ पढ़ाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।