Baghpat: बस से दो कुंतल विस्फोटक बरामद, मुजफ्फरनगर से इस खेप को लेकर दिल्ली जा रहे थे दो आरोपित, गिरफ्तार
Baghpat News बागपत पुलिस ने डूंडाहेड़ा चौकी पर चेकिंग के दौरान दो कुंतल विस्फोटक सामग्री जब्त की और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित मुजफ्फरनगर से विस्फोटक सामग्री दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बरामद विस्फोटक की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।
संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। डूंडाहेड़ा चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कुंतल विस्फोटक सामग्री की खेप बस में ले जा रहे दो आरोपित गिरफ्तार किए। दोनों मुजफ्फरनगर से विस्फोटक की खेप लेकर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन और पटाखे जब्त किए।
शनिवार दोपहर दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर कोतवाली पुलिस के एसआइ कुलजीत सिंह टीम के साथ डूंडाहेड़ा चौकी पर चेकिंग कर रहे थे। करीब दो बजे बागपत की तरफ से आ रही बस को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। बस रोकने के बजाय चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने बल प्रयोग कर बस को रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस को बस में विस्फोटक सामग्री लदी मिली। पुलिस बस को कोतवाली पर ले आई।
पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि विस्फोटक की खेप मुजफ्फरनगर के चरथावल से लेकर दिल्ली जा रहे थे। पकड़े गए विस्फोटक का वजन करीब दो कुंतल और अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है। पकड़ में आए आरोपित शहनवाज पुत्र शकील निवासी किठौर मेरठ और उजैर पुत्र इकराम निवासी सिंभावली हापुड़ हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर बस और पटाखे जब्त किए। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि बस से करीब दो कुंतल विस्फोटक सामग्री बरामद कर दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं।
प्रेम विवाह करने वाली महिला की हत्या का प्रयास
जागरण संवाददाता, बागपत। तीन माह पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला की हत्या का प्रयास किया गया। उसने पति के सामने मायके जाने की इच्छा जाहिर की थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि पड़ोस के गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था।
करीब तीन माह पहले प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। उन दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद वह प्रेमी के घर रहने लगी। शनिवार सुबह उसने पति से अपने मायके जाने की इच्छा जाहिर की। आरोप है कि पति ने अपने स्वजन के साथ मिलकर कमरे में बंद कर उसकी पिटाई करते हुए हत्या का प्रयास किया। पड़ोस के लोगों ने उसके मायकेवालों को सूचना दी। पिता ने पुलिस के साथ वहां पर पहुंचकर ससुरालीजन से उसकी जान बचाई। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।