Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में 'बिच्छू' बोला, अंकुर को मौत के घाट उतारकर गुरु भाई की हत्या का लिया बदला

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:49 PM (IST)

    Baghpat News बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश विनय उर्फ बिच्छू को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में बताया कि अंकुर की हत्या अपने गुरु भाई विपिन उर्फ गोदू की हत्या का बदला लेने को की थी। पुलिस मुख्य आरोपित आनंद व उसके साथी अनमोल की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार इनामी बदमाश विनय उर्फ बिच्छू

    जागरण संवाददाता, बागपत। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 25 हजार के इनामी आरोपित विनय उर्फ बिच्छू ने जिला अस्पताल में बेखौफ अंदाज में कहा कि उसने अंकुर की हत्या कर अपनी गुरु भाई विपिन उर्फ गोदू की हत्या का बदला लिया है। उसे कोई अफसोस नहीं है। अंकुर उसे मारने की धमकी दे रहा था। वहीं पुलिस मुख्य आरोपित 25 हजार के इनामी आनंद व उसके साथी अनमोल की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत कोतवाली पुलिस व स्वाट की टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार रात ग्राम सूजरा में दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कारिडोर के पास मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी विनय उर्फ बिच्छू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपित 25 हजारी आनंद अपने साथी अनमोल के साथ भागने में कामयाब हो गया था।

    सरूरपुर सीएचसी से रेफर करने के बाद पुलिस इनामी आरोपित विनय उर्फ बिच्छू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसने कहा कि विपिन उर्फ गोदू उसका गुरु भाई था, जिसकी हत्या कर बदला लेने के लिए अंकुर की हत्या की है। उसे कोई अफसोस नहीं है। विपिन की हत्या के बाद अंकुर उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसके पिता की करीब डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी। उसने कक्षा 12 तक पढ़ाई की, फिलहाल खेतीबाड़ी करता है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा है।

    यह है मामला

    ग्राम संतोषपुर के दूधिया विपिन उर्फ गोदू की 7 जुलाई की रात बागपत में मावा भट्ठी से घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने 12 जुलाई को आरोपित राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर उर्फ भूरा निवासी ग्राम बाघू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था। रामवीर के छोटे भाई अंकुर नैन से भी पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन उसे क्लीनचिट दे दी थी। अंकुर 4 सितंबर की दोपहर कोर्ट से अपने घर बाइक से जा रहा था।

    दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना में ईंट भट्ठे के सामने पहुंचने पर कार से पहले अंकुर की बाइक में टक्कर मारी, फिर गोली मारकर उसकी हत्या की थी। अंकुर के बड़े भाई मोनू नैन ने दूधिया विपिन के भाई आनंद के अलावा अनमोल व विनय उर्फ बिच्छू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में एसपी सूरज कुमार राय ने उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

    दादा व फूफा भी जा चुके हैं जेल

    घटना की साजिश में शामिल मुख्य आरोपित आनंद के रिश्ते के दादा ताराचंद निवासी ग्राम संतोषपुर व फूफा करण निवासी ग्राम भागौट को पुलिस ने सात सितंबर को ग्राम ब्राह्मण पुट्टी में दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के पास से गिरफ्तार किया था।

    इस मामले में एसपी बागपत सूरज कुमार राय के कहा कि 25-25 हजार रुपये के इनामी आनंद व अनमोल की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस की पांच टीमें लगी हैं। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।