Baghpat News : कालेज के क्लर्क को अदालत ने सुनाई एक साल की सजा, 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
Baghpat News बागपत में सेंट मेरी इंटर कालेज रटौल के लिपिक सुनील कुमार को अदालत ने दस लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में एक साल की कैद और 15 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। उस पर शिक्षक पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़पने का आरोप है।
जागरण संवाददाता,बागपत। दस लाख रुपये के चेक बाउंस के मामले में अदालत ने कालेज के लिपिक को एक साल के कारावास की सजा सुनाई और 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। शिक्षक के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर दस लाख रुपये हड़पे थे।
अधिवक्ता जसपाल राणा के मुताबिक ग्राम पूरनपुर नवादा निवासी विनीत कुमार ने वर्ष 2021 में परिवाद दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी सेंट मेरी इंटर कालेज रटौल के लिपिक सुनील कुमार के अच्छी जान-पहचान थी। आरोप है कि सुनील कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी और उनके चाचा अनिल शर्मा को कालेज में शिक्षक पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।
इसके एवज में सुनील कुमार ने जुलाई 2018 ने दस लाख रुपये का एक चेक लिया था और चार लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ था। उनकी न नौकरी लगी और न ही रुपये लौटाए गए, तगादा करने पर सुनील कुमार ने दस लाख रुपये का चेक दिया। बैंक खाते में रुपये नहीं होने पर चेक बाउंस हो गया था।
इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगत सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने आरोपित सुनील कुमार को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई तथा 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जुर्माने की रकम में से दस हजार रुपये राज्य सरकार के खाते में जमा कराने होंगे।
युवक ने की आत्महत्या
संवाद सूत्र, जागरण दाहा (बागपत)। बेगमाबाद गढ़ी गांव निवासी बबलू पुत्र हरिप्रकाश ने बताया कि उनका छोटा भाई कुलदीप तोमर पशुओं को चराने सुबह जंगल में गया था। शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो जब वह जंगल में गया। जहां कुलदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला।
ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुंचे जहां बड़े भाई बबलू ने रस्सी काट कर उसे गाड़ी से चिकित्सक के पास ले जाने लगे तो कुलदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्वजन उसे घर ले आए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि युवक कुलदीप ने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।