Baghpat News : युवाओं के सपनों को मिलेगी उड़ान...प्रशासन ने की पहल, कमेटी तलाशेगी विदेश में रोजगार की संभावना
Baghpat News बागपत के युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में 23 अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी विदेश में नौकरी की संभावनाओं का पता लगाएगी और युवाओं को समायोजित करने में मदद करेगी। रोजगार मिशन भाषा प्रशिक्षण देगा और युवाओं की ग्रेडिंग की जाएगी साथ ही शोषण से बचाने के लिए निगरानी भी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, बागपत। अब जिले के युवाओं एवं श्रमिकों के लिए विदेश में सपनों का उड़ान देना आसान होगा। इसके लिए रोजगार मिशन में डीएम की अध्यक्षता में 23 अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में शामिल अधिकारी न केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियों में नौकरियों की संभावनाओं का पता लगाकर युवाओं और श्रमिकों को समायोजित कराने का काम करेंगे।
वर्तमान में देश तथा विदेश के बदलते परिवेश व रोजगार की आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्राइवेट सेक्टर तथा विदेश में रोजगार का अवसर महत्वपूर्ण घटक के रूप में उभरकर सामने आया है। इन संभावनाओं को देख प्रदेश सरकार ने हाल ही में उप्र रोजगार मिशन का गठन किया। शासन में प्रमुख सचिव श्रम डा. एमके शन्मुगा सुंदरम ने डीएम को कमेटी गठित कर रोजगार मिशन के उद्देश्य की पूर्ति कराने का निर्देश दिया।
इस पर डीएम अस्मिता लाल ने अपनी अध्यक्षता में कमेटी गठित की। इसमें एसपी सदस्य, सीडीओ उपाध्यक्ष, जिला रोजगार सहायता अधिकारी सदस्य सचिव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि उप निदेशक, उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना अधिकारी डूडा, डीआइओएस, सीएमओ तथा एलडीएम समेत 23 अधिकारी सदस्य होंगे।
कमेटी की हर माह बैठक होगी। कमेटी रोजगार की संभावनाओं का पता लगाने व युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगी। अब न केवल रोजगार की उम्मीदें पूरी होंगी, बल्कि नौकरी दिलाने और खासकर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों के जाल में फंसने से युवक एवं श्रमिक बच सकेंगे, क्योंकि इस कमेटी से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।
खुलेंगी विदेशी भाषा की गलियां : रोजगार मिशन से विदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भाषा प्रशिक्षण तथा प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण किया जाएगा। यानी युवा जिस देश जाएंगे वहां की भाषा समझने की राह आसान होगी।
युवाओं की होगी ग्रेडिंग : रोजगार मिशन के एकीकृत पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थियों को ग्रेडिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। कंपनियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कुशल श्रमिक मिल सकें।
शोषण से बचाने को होगी निगरानी : जिन युवाओं को देश-विदेयश की कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी उनके मामलों में तीन साल निगरानी की जाएगी ताकि कोई कंपनी उनका शोषण न कर सके। युवाओं को नियुक्ति के बाद जहां तक हो सकेगा उनकी मदद की जाती रहेगी।
रोजगार मिशन का उद्देश्य :
घरेलू बाजार के साथ विदेश में भी रोजगार की मांग और अवसर का सर्वेक्षण
प्रतिष्ठित कंपनियां सूचीबद्ध कर रोजगार की मांग को प्रणाली विकसित करना
पोर्टल पर बेरोजगार-श्रमिक का डेटा उनके वर्तमान कौशल संग दर्ज कराना
एकीकृत पोर्टल पर भर्ती एवं जनशक्ति अभिकरण का पंजीकरण भी करवाना
देश-विदेश में सभी इच्छुक नियोजक को पोर्टल से जनशक्ति आपूर्ति करवाना
रोजगार बाजार में कौशल मांग का अध्ययन कर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाना
युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं उद्यमिता के विकास की दिशा में अवसर देना
विषय विशेषज्ञों से अभ्यार्थियों को आनलाइन-आफलाइन परामर्श भी दिलाना
विदेश में युवाओं को रोजगार के मौके दिलाने को भाषा का प्रशिक्षण दिलाना
प्रतिष्ठित प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को आमंत्रित कर रोजगार मेले लगवाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।