कक्षा आठ के छात्र ने 11 महीने की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, बागपत पुलिस ने की कार्रवाई
Bagpat News बागपत में एक शर्मनाक घटना में एक 16 वर्षीय छात्र ने 11 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को खिलाने के बहाने घर ले जाकर उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित छात्र को पकड़ लिया। उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
जागरण संवाददाता, बागपत। आठवीं के छात्र ने 11 माह की बच्ची से अपने घर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित छात्र को पकड़ लिया। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह मेरठ भेजा गया है।
बागपत के एक मुहल्ला निवासी दुकानदार के घर पर पड़ोस के एक परिवार का आना-जाना है। इस परिवार का 16 वर्षीय कक्षा आठ का छात्र अक्सर दुकानदार की 11 माह की बेटी को खिलाने के लिए अपने घर ले जाता था। 13 अगस्त की शाम पांच बजे वह बच्ची को ले गया।
उसके घर पर कोई नहीं था। महिलाएं गली में बैठी थीं। छात्र ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। चीख सुनकर बच्ची की मां वहां पर पहुंची। बच्ची बुरी हालत में थी। महिला बच्ची को लेकर अपने घर पहुंची और स्वजन को बताया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
14 अगस्त की सुबह कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। आरोपित छात्र को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह मेरठ भेज दिया गया।
लोगों ने घटना की निंदा की, कठोर कार्रवाई की मांग
बच्ची के साथ की गई घिनौनी हरकत ही हर किसी ने निंदा की। लोगों ने कहा कि अब तो मासूम बच्ची भी सुरक्षित भी नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपित छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।