Murder in Baghpat : पारिवारिक विवाद सुलझाने ससुराल आए बहनोई का साले ने किया कत्ल, चार गिरफ्तार
Bagpat News बागपत में ससुराल में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके साले आकाश ने अपनी पत्नी और दो अन्य के साथ मिलकर ईंट से कूचकर हत्या कर दी। विकास ने दूसरी जाति की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था और वह अपनी ससुराल में पारिवारिक विवाद को सुलझाने गया था।

जागरण संवाददाता, बागपत : घरेलू विवाद में सुलह कराने ससुराल आए युवक की साले ने अपनी पत्नी व दो अन्य के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस में मुख्य आरोपित, उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
ग्राम अहैड़ा निवासी विकास की एसपी आफिस के पास पुलिस की वर्दी बेचने की दुकान है। कुछ समय पहले विकास ने गांव नंगलाबढ़ी की दूसरी जाति की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था। बताया गया कि विकास के साले आकाश का अपनी मां से विवाद चल रहा है।
बताया गया कि सोमवार को विकास आरती के साथ सुलह कराने ससुराल पहुंचा था। रात में विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि आकाश ने विकास की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। उसकी पत्नी व दो अन्य लोगों ने घटना में उसका साथ दिया।
आरती ने अपने भाई आकाश, भाभी निधि, उसकी बहन अंकिता व पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ रोहन चौरसिया का कहना है कि घर के विवाद में विकास की उसके साले ने हत्या की है। मुख्य आरोपित आकाश, उसकी पत्नी, साली व पड़ोसी विजय को हिरासत में लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।