18 साल का उज्ज्वल, 32 की मरियम, MLA नंदकिशोर गुर्जर ने लगाया युवक के मतांतरण व तलाकशुदा से अवैध निकाह कराने का आरोप
Baghpat News लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक मुस्लिम व्यक्ति पर हिंदू युवक को बहला-फुसलाकर मतांतरण कराने और अपनी तलाकशुदा बेटी से निकाह कराने का आरोप लगाया है। युवक की मां ने महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम व्यक्ति पर हिंदू युवक का ब्रेनवाश कर मतांतरण व अपनी तलाकशुदा बेटी से अवैध निकाह कराने का आरोप लगाया है। विधायक ने खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर बड़े गिरोह के शामिल होने का शक जताकर जांच की मांग की। युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार दोपहर लोनी विधायक नंदकिशोर एक दंपती को साथ लेकर कोतवाली पर पहुंचे। बताया कि दंपती गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी थाने की रामपार्क कालोनी निवासी रमेश व उनकी पत्नी किरण हैं। किरण ने बताया कि उनका 19 वर्षीय इकलौता बेटा उज्ज्वल खेकड़ा के गांव हसनपुर मसूरी स्थित स्क्रैप यार्ड में कंप्यूटर कर काम करता है। लोनी में कंप्यूटर सीखने के दौरान उज्ज्वल की मुलाकात कालोनी की रहने वाली मरियम से हुई थी। कुछ दिन बाद बेटे ने बताया कि काम के सिलसिले में बाहर जाना है।
कुछ दिन बाद वह लौटा और फिर गुरुग्राम में नौकरी व वहीं रहने की बात कहकर घर से चला गया। अब वह 10-15 दिन में एक बार रात में घर आता और सुबह चला जाता। पिछले दिनों बेटे का व्यवहार ठीक नहीं होने पर संदेह हुआ तो मामले की जानकारी में जुट गए। पूछताछ में पता लगा कि वह हसनपुर मसूरी स्थित एनबीसीसी कालोनी में निकाह कर किसी मुस्लिम महिला के साथ किराए पर रहता है। ट्रोनिका सिटी थाने में तहरीर देकर बेटे से जबरन निकाह करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने महिला के स्वजन को बुलाया तो उन्होंने निकाह के कागजात दिखाए। बकौल किरण ट्रोनिका सिटी पुलिस को मरियम के पिता आबिद ने बताया कि उज्ज्वल हैदराबाद में मतांतरण कर रुहान बन गया है। इसके बाद 11 जुलाई को रुहान ने उसकी बेटी मरियम के साथ हसनपुर मसूरी की मस्जिद में निकाह भी किया है। किरण ने आबिद, मरियम व आबिद के दो बेटों जुहैर व दानिश पर उज्ज्वल का ब्रेन वाश कर मतांतरण कराकर तलाकशुदा मरियम से अवैध निकाह कराने की तहरीर दी। पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज किया है।
किरण ने बताया कि जब आबिद ने तलाकशुदा 32 वर्षीय बेटी मरियम से निकाह कराया तब उज्जवल की उम्र महज 18 साल थी। विधायक नंदकिशोर का कहना है कि निकाह कराने के तार मतांतरण के किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।