Baghpat: दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर चालू होने से पहले दौड़े वाहन, बाइक पर स्टंट करते दिखे युवा, दो की मौत
Bagpat News दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर पर हादसों में एक शिक्षक व एक युवक की जान चली गई। सीसीटीवी फुटेज में स्टंट करते हुए वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाईवे को बंद करा दिया है। पुलिस ने बैरियर को ठीक कराकर स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता,बागपत। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर चालू होने से पहले ही इसके एलिवेटेड भाग पर वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं स्टंट भी किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से शिक्षक व युवक की जान चली गई। इसका पता इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी कैमरे की वीडियो से हुआ है। एसपी सूरज कुमार राय ने घटना पर संज्ञान लेते हुए तुरंत हाईवे बंद कराया। सड़कों पर स्टंट करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर का निर्माण चल रहा है। ग्राम मवीकलां से अक्षरधाम दिल्ली का एलिवेटेड के रूप में भाग बन चुका है। इस पर वाहनों का आवागमन न हो, इसलिए मवीकलां के पास सीमेंट-कंकरीट से निर्मित अस्थाई बैरियर लगा रखे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बैरियर को किसी ने खिसका दिया था, जहां से दोपहिया वाहन गुजरने शुरू हो गए थे। पुलिस से उन्हें रोकना तो दूर टोका तक नहीं।
इसी का नतीजा है कि बुधवार रात करीब 9.15 बजे गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें एक बाइक सवार शिक्षक 42 वर्षीय सुबोध कुमार निवासी ग्राम बंदपुर की मौत व उनके साथी 40 वर्षीय संजय निवासी खेकड़ा घायल हुए। दूसरी बाइक सवार 31 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी ग्राम सिरसली की भी मृत्यु हुई। इस घटना का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय राेहित बाइक पर स्टंट कर रहा था और उसका एक साथी बाइक पर मोबाइल से वीडियो बना रहा था।
इस घटना को एसपी सूरज कुमार राय ने बेहद गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर पुलिस ने सीमेंट कंकरीट से बने बैरियर को ठीक से लगवाया, ताकि दोपहिया वाहन वहां से न गुजर पाए। अधीनस्थों को हिदायत दी कि कोई भी सड़क पर स्टंट न करें। उधर एसपी का कहना है कि हाईवे चालू होने से पहले वाहन नहीं दौड़ने दिए जाएगे। खिसकाए गए बैरियर को ठीक करा दिया गया है। अपील है कि कोई भी युवा स्टंट न करें, ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।