Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बचपन से था देश की सरहदों की रक्षा करने का सपना' सेना में लेफ्टिनेंट बने आकाश घर पहुंचे तो ढोल लेकर आए लोग

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 03:16 PM (IST)

    Baghpat News In Hindi बागपत के आकाश पंवार ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 50वीं रैंक हासिल कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया है। आकाश के इस उपलब्धि से स्वजन और क्षेत्र के लोग गदगद हैं। आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

    Hero Image
    Baghpat: छपरौली में लेफ्टिनेंट बने आकाश पंवार का स्वागत करते कस्बे के लोग। जागरण

    संवाद सूत्र,जागरण छपरौली/बागपत। Baghpat News: कस्बे का आकाश पंवार सेना में लेफ्टिनेंट बना। रविवार को कस्बा पहुंचने पर स्वजन एवं कस्बा वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया। आकाश पंवार ने कहा उनका बचपन से देश की सरहदों की रक्षा करने का सपना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के कपड़ा व्यापारी श्रीनिवास पंवार का बेटा आकाश पंवार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 की परीक्षा में आल इंडिया में 50वीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ था।

    आकाश पंवार ने ओटीए चेन्नई में 8 मार्च को पासिंग परेड आउट होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्ति पायी। उनके पिता श्रीनिवास पंवार ने बताया कि वह मूल रूप से बदरखा गांव के रहने वाले हैं, जो कई वर्षों से कस्बे की भुवाला पट्टी में अपनी पत्नी सरला पंवार, बेटे अक्षय ,आकाश व दो बेटियां आंचल, वाणी के साथ भुवाला पट्टी में रहते हैं।

    लेफ्टिनेंट बने आकाश पंवार का स्वागत करते कस्बे के लोग। जागरण

    सेना में लेफ्टिनेंट बने आकाश की उपलब्धी पर क्षेत्र के लोग गदगद

    आकाश के पिता ने बताया कि उनके छोटे बेटे 24 वर्षीय आकाश पंवार ने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया में 50 वीं रैंक हासिल की थी। एसएसबी इंटरव्यू में 5 वीं रैंक हासिल करते हुए लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए थे।

    आकाश ने यहां ली प्रारंभिक शिक्षा

    उन्होंने बताया कि उनकी कक्षा चार तक प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के श्री श्याम सुंदर पब्लिक स्कूल में हुई थी। उसके बाद उन्होंने कक्षा 5 से हाई स्कूल कुमकुम मोदी बड़ौत से की तथा इंटरमीडिएट मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत से पास की। उसके बाद उन्होंने बीए इग्नू दिल्ली से की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में रहते हुई यूपीएससी की तैयारी की।

    आकाश बोले, बचपन से देश की सरहदों की रक्षा करने का था सपना

    लेफ्टिनेंट बने आकाश पंवार ने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में आल इंडिया में 50वीं रैंक प्राप्त करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। आकाश पंवार ने बताया कि उनका बचपन से ही देश की सरहदों की रक्षा करने का सपना था। बेटे आकाश पंवार की इस उपलब्धि से स्वजन एवं ग्रामीण गदगद है।

    ये भी पढ़ेंः काली पॉलीथिन खाेलते ही पुलिस रह गई हैरान, बाजार में चलाने से पहले पकड़े युवक; 30 हजार में लिए एक लाख के नकली नोट

    ये भी पढ़ेंः TCS Manager Suicide Case: क्या ब्यॉयफ्रेंड के गिफ्ट किए आईफोन से शुरू हुई लड़ाई ? अभिषेक ने कराई थी निकिता से दोस्ती