Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्कृष्ट लेखन के लिए तेजपाल ¨सह धामा सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 11:06 PM (IST)

    खेकड़ा (बागपत): नगर निवासी साहित्यकार तेजपाल ¨सह धामा को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोज ...और पढ़ें

    Hero Image

    खेकड़ा (बागपत): नगर निवासी साहित्यकार तेजपाल ¨सह धामा को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षार्थ उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया। दिल्ली में सम्मानित होने पर नगर के लोगों में भी खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत में लोक अदालतों के प्रणेता व प्रख्यात विद्वान आर्य समाजी स्वामी श्रद्धानंद के 89वें बलिदान दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली प्रतिभा में नगर निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार तेजपाल ¨सह धामा भी शामिल रहे। इस अवसर पर महाशय दी हट्टी (एमडीएच) कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष वयोवृद्ध प्रख्यात समाजसेवी महाशय धर्मपाल, अमेरिका आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कनाडा से आए समाजसेवी विश्वेन्द्र, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, मंत्री विनय आर्य आदि की उपस्थिति में प्रख्यात संन्यासी संपूर्णानंद सरस्वती ने फूलमाला पहनाकर, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर तेजपाल का सम्मान का किया। इस अवसर पर एमडीएच के अध्यक्ष महाशय धर्मपाल ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप यूं ही अच्छा लिखते रहे, आपके लेखन से सबको प्रेरणा मिलती है। विनय आर्य ने कहा, तेजपाल ¨सह धामा की पुस्तकें भारत ही नहीं वरन विदेशी पाठकों में भी काफी लोकप्रिय हैं, जिनके माध्यम से भारतीय सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से परिचित किया जाता है। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी लिखित समस्त पुस्तकों को अवलोकनार्थ एवं विक्रय हेतु प्रदर्शित भी किया, जिसका काफी लोगों ने अवलोकन कर लेखक से शंका समाधान भी किया। नगर की प्रतिभा का दिल्ली के आर्य समाज मंच पर सम्मान होने पर नगर के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया।

    इस अवसर पर बार एसोसिएशन के महामंत्री हरिओम शर्मा, प्रवीण शर्मा, देवेंद्र कुमार, प्रमोद गोस्वामी आदि शामिल रहे।