Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Judicial Officers Transfer: न्यायिक अधिकारियों का तबादला, मोहम्मद तौशिक रजा बदायूं के नए सीजेएम, देखें किसे कहां मिली पोस्टिंग

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:28 PM (IST)

    Badaun News In Hindi जिले से 12 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। सिविल जज सीनियर डिविजन मोहमद तौशिफ रजा को बदायूं का नया सीजेएम बनाया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार पांडेय को मनाली चंद्रा की जगह सिविल जज जूनियर डिविजन बनाया गया है जूनियर डिविजन मनाली चंद्रा का ट्रांसफर जिला सुल्तानपुर किया गया है। अपर सत्र न्यायाधीश सुनीत चंद्र (सोनू) को गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है।

    Hero Image
    Badaun News: जिले से 12 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

    जागरण संवाददाता, बदायूं। उच्च न्यायालय प्रयागराज के रजिस्टार के नोटिफिकेशन के अनुसार जिले से 12 न्यायिक अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। रमाबाई नगर से आ रहे माेहम्मद तौसीफ रजा सीजेएम होंगे। जबकि पंकज पांडे सिविल जज जूनियर डिवीजन बनाए गए हैं। अपर सत्र न्यायाधीश सुनीत चंद्र (सोनू) का ट्रांसफर गौतमबुद्ध नगर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से आ रहे मित्र पाल सिंह को प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायलय का जज बनाया गया है। प्रधान न्यायधीश सत्य प्रकाश को मिर्जापुर जिले में (एमएसीटी) का न्यायधीश बनाया गया है। झांसी से आ रहे अपर सत्र न्यायधीश सुयाश प्रकाश श्रीवास्तव को डकैती कोर्ट बनाया गया है। वह डकैती न्यायाधीश इस्तयाक अली की जगह लेंगे। डकैती जज इस्तयाक अली को विशेष न्यायधीश एससीएसटी बनाया गया है। एससीएसटी के न्यायाधीश उदय भान सिंह को जौनपुर में इसी पद पर भेजा गया है। लखनऊ में विशेष न्यायधीश (एंटी कारप्सन) रही रेखा शर्मा को अपर जिला जज बनाकर भेजा गया है।

    बदायूं की अपर जिला जज बनी सुश्री निधि

    जिला सहारनपुर देवबंद मे अपर जिला जज रही सुश्री निधि को अपर जिला जज बदायूं बनाया गया है है। मिर्ज़ा ज़ीनत अपर जिला जज को महिलाओं के विरुध अपराध का विशेष न्यायधीश बनाया गया है। सीजेएम मोहमद साजिद की जगह रमाबाई नगर से आ रहे सिविल जज सीनियर डिविजन मोहमद तौशिफ रजा को बदायूं का नया सीजेएम बनाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Sikar Car Accident: वो आखिरी कॉल, जिस पर किसी ने नहीं किया भरोसा...सात लोगों की मौत से छाया मातम, सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए थे

    अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका कुमारी की जगह रिचा शर्मा को बनाया गया है। अपर सिविल जज जूनियर डिविजन रोहिणी उप्पद्याय को न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो राखी भदोरिया की जगह लेंगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट राखी भदोरिया को अपर सिविल जज जूनियर डिविजन बनाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: पश्चिमी यूपी की जनसभा में अखिलेश यादव का एलान, खत्म होगी

    बीजेपी की लाई ये योजना, राजपूत समाज के विरोध पर भी बोले

    समृद्धि मिश्रा अपर सिविल जज जूनियर डिविजन को न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंकज कुमार पांडेय की जगह बनाया गया है।