Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: 12वीं के छात्र की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थि‍त‍ियों में मौत, पीएम र‍िपोर्ट से सामने आएगा कारण

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    बदायूं के मुजरिया क्षेत्र में एक 12वीं का छात्र भूसा निकालते समय अचानक बेहोश हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है लेकिन मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि छात्र को किसी जहरीले कीड़े ने काटा होगा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में 12वीं के छात्र की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मुजरिया। बुर्जी से भूसा निकालते समय 12वीं का छात्र अचानक बेहोश हो गया। स्वजन उसे सहसवान के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। अभी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव परमू निवासी 18 वर्षीय अंशु पुत्र राम बहादुर मुजरिया चौराहे पर स्थित एसएस इंटर कालेज में 12 वीं का छात्र था। उसके तहेरे भाई हृदेश मिश्रा ने बताया कि अंशु गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे नरसेना रोड पर स्थित स्कूल के नजदीक बुर्जी से भूसा निकालने गया था। जब वह काफी देर तक लौटकर नहीं आया, तो उसके पिता उसे देखने मौके पर पहुंचे। वहां छात्र बेहोश पड़ा हुआ था। वह तत्काल उसे सहसवान के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    छात्र के शरीर पर कोई चोटों के निशान नहीं मिले हैं। सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया। अंशु तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मुजरिया इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया होगा। फिलहाल, पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा। अभी स्वजन ने कोई आरोप प्रत्यारोप भी नहीं लगाया है।

    यह भी पढ़ें- Badaun News: मुजफ्फरनगर में मिली युवक की लाश, हाईवे पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम